जनप्रिय पूजा शुक्ला भाजपा नेत्री के बूथ रहेंगे सबसे मजबूत

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0
पूजा शुक्ला 

जालौन: आज आदर्श बूथ कुठौंद पर जनप्रिय पूजा शुक्ला भाजपा नेत्री ने स्वयं देश को मजबूत करने के लिए कुठौंद मंडल में सभी पंचायतों के बूथों पर भाजपा महिला मोर्चा की टीम लगाकर पूजा शुक्ला दीदी के स्वयं के खर्चे से दिए गाए वाहनो के द्वारा विनर्मता पूर्वक हर घर आंगन से बहिनों बुजुर्ग मतदाताओं को लाकर दो नम्बर की कमल के फूल की बटन दबाकर भाजपा के पक्ष में माo प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी, माo मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी की भाजपा सरकार के भाजपा सांसद प्रत्याशी भानु प्रताप वर्मा के चुनाव निशान कमल के फूल के लिए प्रत्येक बूथ से नए वोटर बेटियों व बच्चों का प्रथम वोट का मतदान अयोध्या धाम श्री राम लला के लिऐ कर तीसरी बार पुनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधनमंत्री बनाने के लिए पूजा शुक्ला ने स्वयं व्रत रखकर अपनी भूख प्यास त्याग कर बताया पोलिंग बूथ से 300 मीटर दूरी पर स्वयं के खर्चे से अपने देवतुल्य मतदाताओं के लिए जलपान की व्वस्था है।


पहिले मतदान फिर जलपान का नारा लगाते हुए , पूजा शुक्ला की महिला मोर्चा टीम की प्रमुख बहिनें पुष्पा बल्लभ,नीशी, सुमन, सुनीता, रश्मि, मनीषा ने भाजपा के चुनाव निशान कमल के फूल में वोट डलवाने का कार्य किया ।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)