आशा बहुओं ने रामजीत जायसवाल बीसीपीएम के खिलाफ सीएमओं से पुनः लिखित किया शिकायत

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0
दिलीप कुमार

बस्ती (गौर ) - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में तैनात आशा बहुओं ने रामजीत जायसवाल बी० सी० पी० एम० के खिलाफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी से पुनः लिखित किया शिकायत है और आरोप लगाया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर पर राम जीत जायसवाल बी० सी० पी० एम० लगभग सितम्बर 2019 में स्थानांतरण होकर आये थे तभी से सीएचसी गौर के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में कार्यरत आशा बहुओं से आशा प्रोत्साहन राशि वाउचर भुगतान के लिए दबाव बनाकर / यह कहकर कि आडिट व अन्य कारण बताकर प्रतिमाह 200 रुपये लिए जा रहे हैं । 


इस हिसाब से अक्टूबर 2019 से मार्च 2023 तक कुल 10800 रुपये प्रति आशा से अद्यतन तक राम जीत जायसवाल बी० सी० पी० एम० द्वारा जबरन वसूला गया है जो नियम विरुद्ध है । रामजीत जायसवाल बी० सी० पी० एम० द्वारा प्रति आशा बहुओं से 10800 रुपये जबरन वसूली किये गये धनराशि को दिलाने की मांग किया है और नियम विरुद्ध कार्य वसूली करने वाले बी०सी० पी० एम० राम जीत जायसवाल की बी० सी० पी० एम० पद से सेवा समाप्ति की संस्तुति की भी मांग किया है । 

आशा बहुओं द्वारा दिनांक - 07-05-2024 को शिकायत किया गया था अर्थात् शिकायत करने के लगभग 15 दिन बीतने वाला है अभी तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कोई जांच नही किया गया है।

इस सम्बंध में शिकायत कर्ता आशा बहुओं ने कहा कि यदि राम जीत बी० सी० पी० एम० के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो हम समस्त आशा बहुओं द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी । उक्त प्रकरण में मीडिया टीम ने फोन के माध्यम से जानकारी के लिए सम्पर्क किया तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मीडिया टीम के फोन को रिसीव नहीं किया ।
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)