लहचूरा (हमारे संवाददाता)। स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर जहां देशभर में जोश और उमंग के साथ तिरंगा फहराया जाता है, वहीं ग्राम पंचायत लहचूरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में इस बार का आयोजन बेहद साधारण रहा।
जानकारी के अनुसार, विद्यालय के हेडमास्टर नरबरिया जी सुबह 11 बजे स्कूल पहुंचे और तिरंगा फहराया। बच्चों ने राष्ट्रगान गाकर देशभक्ति का माहौल बनाया। इसके बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण का कार्यक्रम होना था, लेकिन फूलमाला उपलब्ध नहीं थी। ऐसे में विद्यालय की कुछ बच्चियां गांव से फूल तोड़कर लाईं और उनसे तत्काल माला तैयार की गई।
कार्यक्रम में न दीपक प्रज्वलन हुआ, न सजावट, और न ही बच्चों के लिए मिठाई की व्यवस्था। पूछने पर हेडमास्टर ने बताया कि “मिठाई और माला गलती से घर पर ही रह गई।”
ग्रामीणों ने इस लापरवाही पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि राष्ट्रीय पर्व बच्चों के मन में देशभक्ति की भावना जगाने का अवसर होता है, लेकिन इस बार का आयोजन महज़ औपचारिकता बनकर रह गया।
आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे