कांच की बोतल से हमला कर शराबी ने घायल किया मजदूर को

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0
कोंच (जालौन) शराब के नशे में धुत्त एक व्यक्ति ने कांच की बोतल मारकर मजदूर को घायल कर दिया। घायल मजदूर ने पुलिस से शिकायत कर हमलावर के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

कस्बे के मोहल्ला भगत सिंह नगर में राहुल जाटव के घर के पास प्राचीन कुएं का जीर्णोद्धार नगर पालिका करा रही है। शनिवार की रात करीब दस बजे मोहल्ले का ही निवासी मजदूर सलीम पुत्र शरीफ खान मौके पर जीर्णोद्धार कार्य में लगा हुआ था तभी पास में रहने वाला गणेश शराब के नशे में धुत्त होकर वहां आया और गाली गलौज करते हुए काम में अड़ंगा डालने लगा।

सलीम ने जब उसे रोका तो गणेश ने उसके साथ मारपीट कर दी और कांच की बोतल मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना घायल सलीम ने यूपी 112 पर दी। जिस पर पीआरबी के मौके पर पहुंचने से पहले ही गणेश भाग निकला। घायल सलीम ने उक्त घटना को लेकर कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस घटना की जांच में लगी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)