जालौन : उरई में सुशील नगर में Unique dance studio में टैलेंट हंट शो आयोजन किया गया
जालौन :(उरई) सुशील नगर में जालौन चुंगी बिजली घर के समीप मौजूद Unique dance studio के बैनर तले टैलेंट हंट शो का आयोजन किया गया । आज हुए इस कार्यक्रम में जालौन , उरई एवं कोंच तहसील से चयनित हुए लड़कों एवं लड़कियों ने अपने बेहतरीन डांसिंग परफॉर्मेंस से वहां पर मौजूद सभी दर्शकों का दिल जीत लिया । इस शो के जज ओम सिंघल एवं MD सर रहे ।
टैलेंट हंट शो के प्रतियोगियो के नाम :- आज के इस टैलेंट हंट शो में 19 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया इन में निमिषा, श्रेया, नकुल ,राजा ,अभय, ज्योति, ईशु, सुमेरा, अयान मौर्य , मोंटी ,अरबाज ,सितारा , प्रदीप, रेमु , ऐश्वर्या ,वैष्णवी ,मंजू ,रजनी एवं रितिक ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।साथ ही सपोर्टिग टीम में बृजेश ,प्रशांत ,रवि, ऐरी ,अंतेश एवं रोहित पाल मौजूद रहे ।
आपको बता दें कि इस यूनिक डांस स्टूडियो में युवक एवं युवतियों को बेसिक से लेकर एडवांस डांसिंग की ट्रेनिंग डांसिंग एवं म्यूजिक प्रोफेसरों की की निगरानी में दी जाती है । एमडी सर के मुताबिक इस यूनिक डांस स्टूडियो का मुख्य मकसद समग्र जिले जिले में एवं जिले के दूरदराज के गांवों में से टैलेंट को खोजकर एवं उसे तराश कर उस टैलेंट को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाकर एक सम्मान जनक पहचान दिलाना है।
अक्सर आपने देखा ही होगा कि पैसों के अभाव में या फिर जानकारी के अभाव में दूर-दराज के गांव का टैलेंट तो होता है लेकिन वह टैलेंट को एक मंच नहीं मिल पाता । MD सर के मुताबिक अगर अभिभावक अपने बच्चों में पाते हैं कि उनकी डांसिंग मैं ज्यादा रुचि है तो अवश्य डांसिंग क्लासेस ज्वाइन करना चाहिए जिससे कि उनके सपनों को नई उड़ान मिले नई पहचान मिले ।
आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे