Laptop में पावर ON पासवर्ड को रिसेट कैसे करें , जानिए

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0
नमस्कार दोस्तों जैसे कि आप सभी को पता ही है हमने आपको पहले ही बताया था कि हम स्टेप बाय स्टेप आपको लैपटॉप डेस्कटॉप सुरक्षा संबंधित टिप्स आपको बताते रहेंगे । इसी कड़ी में आपको पहले स्टेप में लैपटॉप में पावर ऑन पासवर्ड को सेट अप करना सिखाया था। उसको आप सभी का बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिला इसी कड़ी में दोस्तों के काफी कमेंट आए ई-मेल हमें प्राप्त हुए की यदि पावर ऑन पासवर्ड हम भूल जाते तो फिर इस को रिसेट कैसे करेंगे ।

फोटो क्रेडिट -TRSHOW



क्या पावर ऑन पासवर्ड को रिसेट किया जा सकता है?

जी हां दोस्तों यदि आप पावर ऑन पासवर्ड भूल गए हैं तो आप सेट POP पासवर्ड को रिमूव कर सकते । लेकिन उसमें एक कंडीशन रहती है यदि आपने अपने सिस्टम सुपरवाइजर पासवर्ड सेटअप नहीं किया है तो यह कार्य निम्न प्रकार से किया जा सकता है।


पासवर्ड रिमूव करने की प्रोसेस
  1. सबसे पहले अपने लैपटॉप को बंद करें और मैन बैटरी को रिमूव करें
  2. Cmos की बैकअप बैटरी को रिमूव करें। यह बैटरी रिमूव करने के लिए आपको लैपटॉप खोलना पड़ेगा, क्योंकि ज्यादातर लैपटॉप में यह बैटरी कीबोर्ड की नीचे या फिर मेमोरी मॉड्यूल के आगे होती है।
  3. अपने लैपटॉप सिस्टम को ON करें POST का इंतजार करें जब POST समाप्त हो जाएगा तो कोई भी पासवर्ड प्रोम्प्ट स्क्रीन पर नहीं आएगा, इसका अर्थ यह है कि आपका पासवर्ड रिसेट हो गया है ।
  4. फिर से एक बार लैपटॉप की पावर ऑफ करें CMOS बैकअप बैटरी उसकी नियत स्थान पर फिर से लगा दे।

यदि आपने सुपरवाइजर पासवर्ड सेट किया है तो यह कार इस प्रकार से करना रहेगा

  1. लैपटॉप को ऑन करके उस बटन को दबाए रखें जिससे बॉयोस सेटअप एक्टिव होता है।
  2. पासवर्ड प्रोम्प्ट के सामने आने पर सुपरवाइजर पासवर्ड को टाइप करें और इंटर की को दबाएं इस स्क्रीन पर बॉयोस सेटअप आ जाएगा।
  3. पासवर्ड आइकन का चयन करें और फिर पावर और आइकन चुने।
  4. सुपरवाइजर पासवर्ड को टाइप करके स्पेस बार की दबाएं और फिर एंटर की दवाएं।
  5. एक बार एंटर बटन को दबाने के बाद एक बार फिर से एंटर बटन को दबाएं । इसका अर्थ यह होता है कि आप पासवर्ड ब्लैंक यानी खाली रखना चाहते हैं।
  6. Bios सेटअप को सेव करके यहाँ से बाहर निकले ।
ऊपर दिए गए निम्न प्रकार के स्टेप को फॉलो करके आप अपने पासवर्ड को घर बैठे 2 मिनट में रिसेट कर सकते हैं । यदि आपको पासवर्ड रिसेट करने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो हमें कमेंट सेक्शन में जाकर अपना प्रश्न बताएं जिससे कि हम आपकी मदद कर सकें । यदि आप हमें ईमेल करना चाहे तो कांटेक्ट में जाकर हमें ईमेल करें । और लाइक करें शेयर करें जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद हो सके और हमें ईमेल के माध्यम से फॉलो भी करें जिससे कि हर नए आर्टिकल की जानकारी आप सबसे पहले पहुंचे।




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)