पेनड्राइव को बुटेबल बनाये - जाने हिंदी में ।how to create pendrive bootable in hindi ।

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
4
पेनड्राइव को बुटेबल बनाये - जाने हिंदी में ।how to create pendrive bootable in hindi । 

https://images.app.goo.gl/aPoLPk2PsVVt7vRu9
photo credit -sanjeet tech

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पेन ड्राइव को बूटेबल बनाना सिखाएंगे । सबसे बड़ा सवाल यह है कि pendrive को bootable बनाते क्यों है । आखिर bootable पेनड्राइव का होता क्या है ? दरअसल हम सभी लेपटॉप या कॉम्प्यूटर का इस्तेमाल करते है तो हम सभी को यह समस्या का सामना करना पड़ता है जैसे कि operating system corrupt धीमा slow होना या फिर हमारे सिस्टम में virus या जाते है तो हमे ऑपरेटिंग सिस्टम अन्स्ट्रोल करके दुबारा install करने की जरूरत पड़ती है ।

कभी-कभी हमारे पास ऑपरेटिंग सिस्टम की CD DVD नहीं होती या फिर हमारे सिस्टम मेंLAPTOP या कंप्यूटर में CD ROM DRIVE नहीं होती तब हमें बूटेबल पेनड्राइव की आवश्यकता पड़ती है ।

बूटेबल पेनड्राइव बनाने के लिए आवश्यक चीजें

  • Power ISO software
  • 4 gb ,8 gb ,16 gb, 32 gb ,64 gb pendrive
  • ISO image file -  window 7,8,8.1,10
पेनड्राइव को बुटेबल बनाये - जाने हिंदी में ।how to create pendrive bootable in hindi

पेन ड्राइव को बूटेबल बनाने के लिए पावर iso सॉफ्टवेयर की है आवश्यकता पड़ती है । जो हमारा काम बड़े ही आसानी से कर देता है। कुछ आसान स्टेप में आप महज 15 या 20 मिनट के अंदर पेन ड्राइव को बड़ी आसानी से बूटेबल बना सकते हैं ।

Only 5 steps to make pendrive notable 
  1. सबसे पहले आपको गूगल से अपने सिस्टम में power ISO सॉफ्टवेयर डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करें ।
  2. Software डाउनलोड होने के बाद अपने सिस्टम है पेन ड्राइव लगाएं उसे NTFS फॉर्मेट करें ।
  3. अब आपको पावर iso software per double click Karke usse open करना है ।
  4. आपको नीचे फ़ोटो में दर्शाए के तरीके tool वाले ऑप्शन में जाना है। और create bootable pendrive को सिलेक्ट करना है ।
5.अब अपके सामने नया पॉपअप आएगा जहा दिखाया गया है कि source image file में आपको iso image file को सिलेक्ट करना है ।



 ऑर आपको Destination मे USB Drive में आपको pendrive सिलेक्ट करना है । 


और अंत में start पर click करना है। स्टार्ट पर क्लिक करते ही आपकी pendrive bootable  होने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। और कुछ ही मिनटों में आपकी पेनड्राइव बूटेबल हो जाएगी।


आप इस पेनड्राइव के जरिए किसी भी सिस्टम में विंडो इंस्टॉल कर सकते हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमें जरूर बताएं । इसी प्रकार के नए-नए आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें फॉलो करें।




   

एक टिप्पणी भेजें

4टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

  1. आपकी इस बेहतरीन जानकारी से आज मेरा बहुत बड़ा कार्य बाधित होने से बच गया शुक्रिया सर

    जवाब देंहटाएं
  2. आपके इस आर्टिकल से हमें बहुत मदद मिली

    जवाब देंहटाएं
  3. क्या यह संभव है ?

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें