E - KYC के बिना नहीं आएगी दसवीं किस्त
नई दिल्ली :- पीएम किसान सम्मान निधि का इंतजार कर रहे देश की तकरीबन 12 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के लिए इस वक्त की बहुत बड़ी खबर आ रही है. PM सम्मान निधि पाने के लिए मोदी गवर्नमेंट ने बहुत बड़ा फेरबदल किया है . 15 दिसंबर को आने जारी होने वाली किस्त का पैसा सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन किसानों ने आधार के जरिए अपने e-kyc की है. यदि आपने समय रहते इस केवाईसी को पूर्ण नहीं किया तो आप की किस्त नहीं आएगी सरकार ने केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है.
इस योजना के अंतर्गत सभी रजिस्टर्ड किसानों को केवाईसी करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि की ऑफिशियल वेबसाइट पर पर लगातार दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. किसान E केवाईसी अपने पास मौजूद एंड्रॉयड फोन के माध्यम से भी कर सकते हैं पंजीकृत किसानों को केवाईसी पूर्ण करने के लिए पीएम किसान वेबसाइट पर जाना हो इस वेबसाइट पर जाने के बाद राइट साइड में एक नया पॉपअप दिखाई देगा उसमें ईकेवाईसी का ऑप्शन दिया है. उस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी उसमें आपको अपना आधार नंबर डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है और इसके बाद आपके आधार के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उस ओटीपी को सबमिट करते ही आपकी e केवाईसी पूर्ण हो जाएगी ।
जिन किसानों के आधार नंबर के साथ मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है उनके लिए सरकार ने एक दूसरा विकल्प दिया है । दरअसल उन सभी किसानों को अपने गांव शहर या गली में मौजूद नजदीकी जन सेवा केंद्र CSC केंद्र पर जाकर बायोमेट्रिक के माध्यम से केवाईसी पूर्ण करने का ऑप्शन दिया है।
आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे