आदर्श आचार संहिता लागू ,प्रचार प्रसार हुआ खत्म अब मतदान की बारी
By -
अप्रैल 25, 2021
0
जैसे की आपको मालूम है कि जालौन जिले में तीसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान निर्धारित किया गया है । उसके मद्देनजर प्रचार प्रसार खत्म हो गया है क्योंकि अब आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। सभी प्रत्याशियों की निगाहें मतदाताओं पर टिकी हुई है हर प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए वोटरों को मनाने में लगा हुआ है । अब प्रत्याशी घर-घर जाकर वोटरों को लुभावने ऑफर देकर मिन्नते कर कर अपने चुनावी घोषणापत्र बताकर वोट मांग रहे हैं। मतदान करने के लिए बीच में महज सिर्फ 24 घंटे शेष बचे हैं। प्रत्याशी इन 24 घंटों में बैठक कर वोटरों को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं जिससे कि वह अपनी जीत सुनिश्चित कर सकें । प्रत्याशी दिन रात की कड़ी मशक्कत कर कर मतदाताओं से सहयोग की अपील कर रहे हैं प्रत्याशी अपने चुनाव चिन्हों के साथ मतदाताओं के घर-घर जाकर बैलेट पेपर देकर बुजुर्ग एवं युवाओं महिलाओं व गरीबों के आगे हाथ जोड़कर आशीर्वाद ले रहे हैं। पैर छू रहे हैं कोई प्रत्याशी विकास करने की बात करता है तो कोई प्रत्याशी सबको साथ लेकर चलने की बात करता है। यदि देखा जाए तो हर प्रत्याशी अपनी रणनीति के तहत वोटरों को रिझाने में लगा हुआ है। अब देखना यह रहेगा कि किस की रणनीति कारगर साबित होती है ऑफिस की रणनीति फेल साबित होती है।

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे