कोरोना संकट के बीच एकबार फिर इतने दिनों का मुफ्त राशन देगी केंद्र सरकार

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0
जैसे की आप सभी को पता है कि कोरोना की दूसरी लहर ने हमारे देश में दस्तक दे दी है और छोटा बड़ा हर कोई इस दूसरी लहर की चपेट में आ रहा है । कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के हित में बड़ा फैसला लिया है. गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत केंद्र सरकार ने अगले दो महीने के लिए प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम मुफ्त अनाज देने की घोषणा की है. अगले दो महीने गरीबो को मुफ्त अनाज देने से 80 करोड़ लोगों को फायदा मिलने की उम्मीद है. इस योजना को पूरा करने में 26,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे. सरकार की तरफ से यह घोषणा ऐसे समय की गई है, जब देश में कोरोना से हालात बेकाबू होते नजर आ रहे हैं.गौरतलब है कि सरकार ने पिछले साल लॉकडाउन के समय इसी तरह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लोगों को अनाज बांटे थे.


पीएम मोदी ने ऑक्सीजन को लेकर कहा कि इसकी आपूर्ति बढ़ाए जाने को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. सभी संबंधित विभाग और मंत्रालय ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर मिलकर काम कर रहे हैं. कोरोना संकट के बीच देश में ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है. आज हुए बैठक में कई राज्यों ने इस मुद्दे को पीएम के सामने रखे.  
 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)