लॉक डाउन की आहट से गुटखा माफिया हुये सक्रिय,गोदामो मे किया जाने लगा स्टाँक

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0
जालौन - जैसे कि आप सभी को मालूम है कि प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन घोषित किया है । इसके चलते जालौन जिले में गुटखा माफिया सक्रिय हो गए हैं और उन्होंने उस का स्टॉक करके अपने गोदाम में छुपा कर इनके रेट बढ़ा दिए हैं । मामला कुछ इस प्रकार है 10रुपये का मसला15मे 20 का 25मे बिक रहा हे ।शनिवार रविवार लॉकडाउन के चलते गुटखा माफिया हुये सक्रिय गोदामों में किया स्टॉक 10 रुपये का गुटका 15 रुपये में बिकने लगा। महंगाई के चलते गुटखा खाने वाले लोग हुये परेशान।
कोरोना महामारी को देखते हुये प्रदेश सरकार ने 2 दिन का लॉकडाउन का आदेश दिया और लोगों में यह डर सता रहा है कि कहीं चुनाव के बाद संपूर्ण लॉकडाउन न लग जाये जिसके चलते गुटका माफियाओं ने प्राइवेट गोदाम बना कर स्टॉक करना शुरू कर दिया जिसके चलते राज श्री गणेश समेत कई ब्रांड के नाम से चल रहे गुटखा महंगे बिकने लगे और 10 का 15 रुपये में बिकने लगा जिससे गुटका खाने वाले लोग परेशान होने लगे हैं।
फोटो क्रेडिट - लोकमत

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)