India tv की एंकर ने कुंभ मामले में जमातियों को आड़े हाथों लिया
By -
अप्रैल 20, 2021
0
इंडिया टीवी की तेजतर्रार एंकर मीनाक्षी जोशी ने पिछले वर्ष कोरोना फैलाने के मामले में जमातीयों को एक ट्वीट के माध्यम से आड़े हाथों लिया। दरअसल एंकर मीनाक्षी जोशी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जैसे ही कुंभ से कोरोना फैलने का खतरा पैदा हुआ तो साधु संतों ने महान संस्कृति का पालन करते हुए बड़ा ह्रदय दिखाते हुए अपने सबसे बड़े आयोजन को वक्त से पहले समाप्त कर दिया । और वह भी कैमरे पर आकर और उन्होंने बिना नाम लिए जमातियों पर हमला बोला कि कुछ लोग तो ऐसे थे जो कोरोना फैलाकर छुपते हुए फिर रहे थे।इंडिया टीवी की एंकर ने कुंभ मामले में जमातियों को आड़े हाथों लिया!
Tags:


आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे