कोविड-19 महामारी के चलते हनुमान जयंती के अवसर पर मेले का आयोजन हुआ रद्द

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0

हनुमानगढ़ी लहचूरा

जालौन - प्राप्त जानकारी के मुताबिक जालौन के ग्राम लहचूरा में कोरोना महामारी के कारण लगातार दूसरे वर्ष भी हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान गढ़ी पर मेले का आयोजन हुआ रद्द ।दरअसल ग्राम पंचायत लहचूरा में लहचूरा क्योलरी मार्ग पर नदी के पास हनुमान गढ़ी पर प्राचीन काल से यहाँ पर हनुमान जयंती के अवसर पर मां आनंदेश्वर की प्रांगण में ग्रामीण वासियों के द्वारा दी जाने वाली सहयोग राशि से नोटंकी एवं मेले का आयोजन होता था। जैसे कि आप सभी को मालूम है कि पिछले साल कोरोना महामारी के कारण मार्च के महीने से पूरे भारत में संपूर्ण लॉकडाउन केंद्र सरकार द्वारा घोषित किया गया था । हमारे वैज्ञानिकों द्वारा कोविड-19 से लड़ने के लिए वैक्सिंन बनाई गई इसके साथ-साथ लॉकडाउन में छूट भी दी गई लेकिन वैक्सिंग होने के बावजूद भी पिछले कुछ दिनों से संक्रमित मरीजों की संख्या काफी ज्यादा उछाल देखने को मिल रहा है । प्रशासन के द्वारा किसी भी सामूहिक कार्यक्रम की मंजूरी नहीं दी जा रही हैं । इसी क्रम में लहचूरा ग्राम में हनुमान जयंती के अवसर पर लगने वाले मेले को आयोजको द्वारा सुरक्षा के लिहाज रद्द किया गया है । और कोविड 19 नियमों का पालन करते हुए हनुमानगढ़ी पर अखंड रामायण का पाठ किया जा रहा है । इस अवसर पर सुबह के वक्त मंदिर के प्रांगण में इक्का-दुक्का लोग ही देखने को मिले। वहां पर मौजूद लोगों से बात करने से मालूम चला कि लहचुरा में प्राचीन काल से अब तक कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि मेले का आयोजन ना हुआ हो लेकिन महामारी के चलते लगातार दो वर्षों से ऐसा हो रहा है कि यहां पर नौटंकी एवं मेले का आयोजन नही हुआ। मेले का आयोजन रद्द होने से स्थानीय लोगों में निराशा देखने को मिली ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)