कालपी नगर में नही कोविड के इलाज एवं आक्सीजन की व्यवस्था...

RamNaresh Ojha
By -
0
जालौन -( कालपी) बढते संक्रमण के चलतेअगर नगर में भी कोरोना के इलाज की व्यवस्था हो जाए तो नगर तथा नगर क्षेत्र वासियों को भारी राहत मिल सकती है और धन तथा समय की भी बचत हो जाएगी।क्योंकि जनपद में मात्र एक स्थान है मेडिकल कालेज उरई जहां कोरोना संक्रमितों रिफर कर भर्ती कराया जा रहा है जिसमें १५सौ से ऊपर पाजटिव मरीजों का इलाज हो रहा है ।
वर्तमान में नगर कालपी में कोविड की जांच के अलावा कोई व्यवस्था नहीं है। नगर की जागरूक जनता की शासन प्रशान से तथा माननीय जिलाधिकारी जालौन माननीय बिधायक कालपी से मांग है कि सीएचसी कालपी और अन्य किसी अस्पताल य गैस्ट हाउस को कोविड मरीजों के इलाज के लिए अदिग्रहित कर उसमें डाक्टर दवाई तथा आक्सीजन की व्यवस्था कराई जाए जिससे कालपी नगर के लोगों का जल्द और सही उपचार मिल सके।
साथ ही नगर के हालात को देखते हुए कोविड से बचाव हेतु जारी गाइड लाइन्स का पालन कराने में कडा़ई की जाए ।नगर में लोग बहुत लापरवाही कर रहे है एक अनुमान के मुताबिक मात्र ६०प्रतिशत लोग ही मास्क लगा रहे है और शोसल डिस्टेंश का पालन कर रहे हैं। वहीं यहां के वो व्यापारी दुकानदार जो बहुत लापरवाह हैं न मास्क लगा रहे है न दूरी रख रहे हैं उन पर शख्त कानूनी कार्यवाई जब तक नहीं होगी ये नहीं सुधरेंगे । लिहाजा माननीय उपजिलाधिकारी,माननीय पुलिश क्षेत्राधिकारी माननीय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से भी नगर की जनता अनुरोध एवं निवेदन करती है कि कोरोना गाइड लाइन के पालन में कोई भी ढील न देकर कितना भी रसूखदार य नेता य पत्रकार हो अगर कोरोना गाइडलाइन्स का अवलंघन कर रहा है किसी भी सूरत में उसे न बख्सा जाय जिससे आम लोगों में संदेश जाए तथा लोग अधिक से अधिक सुरक्षित हों । खासकर नगर की बस्तिओं में भी पुलिस को भेजें जहां दुकानों पर चौराहों पर लोग जमघट लगा रहे है उनपर भी शक्ती की जाए।
पत्र के माध्यम से सभी नगर वासियों से प्रार्थना निवेदन अनुरोध गुजारिश करते है अनावश्यक घर से न निकलें बहुत आवश्यक हो तभी डबल मास्क लगाकर एक दूसरे से दो गज की दूरी रख कर काम निपटायें घर जाते ही पहले साबुन य हेंड वास से अच्छी तरह कोहनी तक हाथ धोयें सेनेटाइजर लगा लें ‌। एक और निवेदन एसी कूलर न चलाएं फ्रिज का तो प्लग ही हटा दें ठंडी चीजें जैसे कोल्डड्रिंक आइस्क्रीम दही चावल बरफ तो बिलकुल न खाएं दिन में तीन चार बार साबुन से हाथ धोएं बिना जरूरत के किसी के घर न जाएं न किसी को बुलाएं साफ सफाई रखें गर्म और ताजा भोजन करें रात में आधा गलास दूध में एक चम्मच हल्दी डालकर घर के सभी सदस्य पिएं। साथिओं बस इतना करने से कोरोना का बाप भी तुम्हारा बाल बांका भी नहीं कर सकता।
भ्रामक समाचार झूठी अफवाहों पर ध्यान न दें एक जैसा समय नहीं रहता सभी लोग कोविड वैक्सीन लगवा लें धैर्य बनाए रखें कोविड गाइड लाइन्स का पालन करें विश्वास रखें जल्द ही देश कोरोना मुक्त हो जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)