![]() |
| फोटो क्रेडिट |
लैपटॉप भी कई प्रकार के आते हैं कई कंपनियों के आते हैं कई वर्जन में आते हैं मैटर यह रखता है कि आपके लैपटॉप में POP पासवर्ड ( laptop password ) की सुविधा मैन्युफैक्चरर कंपनी में दी है या नहीं। यदि आपके लैपटॉप में यह सुविधा है कि आप इस पासवर्ड को प्रयोग कर सकते हैं तो आप इस पासवर्ड को यूज कर सकते हैं इसका उपयोग करके आप अपनी प्राइवेसी की सुरक्षा बहुत ही बेहतर तरीके से कर पाएंगे।
पासवर्ड सेट करने का तरीका
सबसे पहले लैपटॉप को ऑन करें और फिर (BIOS password) बॉयोस सेटअप को सामने लाने वाली बटन F2 या F12 को दबाएं इससे आपकी लैपटॉप स्क्रीन पर बॉयोस सेटअप का सेटअप दिखने लगेगा इसके बाद आपको सिक्योरिटी ऑप्शन में जाना रहेगा। सिक्योरिटी ऑप्शन में जाने के बाद आपको पासवर्ड आयकन को सिलेक्ट करने के बाद पावर ऑन ओपसन सिलेक्ट करना रहेगा। पावर ऑन आइकन सिलेक्ट करने के बाद अब इसमें पासवर्ड को टाइप करें तथा एंटर की दवाएं.फिर से एक नया सवाल यह खड़ा होता है कि हम यहां पासवर्ड किस प्रकार का बना सकते हैं पासवर्ड में सिर्फ अंक रहेंगे या फिर अल्फाबेट अक्षर भी यूज करने रहेंगे इस समस्या का समाधान भी हम ही आपको बताएंगे ,पासवर्ड बनाने के लिए आप A से लेकर Z तक और 0 से लेकर 9 तक के किसी भी अक्षर को सिलेक्ट कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे यह अक्षर केस सेंसेटिव नहीं होते एक बार फिर से वही पासवर्ड को टाइप करके वेरीफाई करें और एंटर की दवाएं। बायोस सेटअप को सेव करके इस सेटअप से बाहर आ जाएं ।
ऊपर दिए गए कुछ मामूली से स्टेप को फॉलो कर कर आप अपने सिस्टम की सुरक्षा को बढ़ा सकते हैं . अब हम इस पासवर्ड को यदि चेंज करना चाहते हैं बदलना चाहते हैं तो कैसे करेंगे , इसके संबंध में मैं आपको पार्ट 2 में दूसरा आर्टिकल लिखूंगा उसमें पासवर्ड चेंज करने के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करूंगा.
निवेदन
इसी प्रकार की तकनीक से जुड़ी ऑल लेटेस्ट जानकारी के लिए हमारे इस ब्लॉग को ईमेल के माध्यम से सब्सक्राइब करें .फॉलो करें लाइक करें शेयर करें कमेंट के माध्यम से हमें बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट के माध्यम से अपने बहुमूल्य विचार हम तक पहुंचाएं अभी आपको लैपटॉप से जुड़ी किसी भी समस्या के बारे में विस्तृत जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट में लिखें उस पर भी हम आर्टिकल लिखेंगे।




आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे