मदीना ढाबा : थूक लगा कर रोटी बना रहा मोहम्मद खालिक , वीडियो वायरल होने के बाद किया गया गिरफ्तार

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0
दिल्ली -  पिछले कुछ समय से रोटी में थूक लगाकर लोगो को खिलाने का खुलासा बार-बार हो रहा है ।महज 45 दिन से भी कम समय में थूक कर रोटी बनाने का चौथा मामला सामने आ गया है। सबसे पहले तंदूरी में थूक लगाकर एक पार्टी में खिलाने का मामला मेरठ से सामना आया था जहाँ नौशाद उर्फ़ सोहैल तत्पश्चात गाजियाबाद में मोहसिन एक कार्यक्रम में ऐसा आमानवीय कार्य करते हुए पकड़ा गया। दिल्ली में होटल चाँद में सबी अनवर और इब्राहिम भी ऐसी ही हरकतें करते हुए कैमरे में कैद हुए। लेकिन यह ताज़ा मामला दिल्ली का है। दरअसल, दिल्ली में थूक लगा कर तंदूरी रोटी बनाने का एक और वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर के दिल्ली के भजनपुरा निवासी "मोहम्मद खालिक" को गिरफ्तार कर लिया है। वायरल वीडियो उसी क्षेत्र के "मदीना ढाबा" का है।

मदीना ढाबा
 

वायरल वीडियो में दिखने वाला आरोपित मोहम्मद खालिक इसी ढाबे पर तंदूरी रोटी बनाने का कार्य करता है। वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि रोटी बनाते समय मोहम्मद खालिक रोटी बेलने के बाद उस पर थूकता है, फिर उसे तवे पर सेंकने के लिए डाल देता है। पुलिस ने प्राथमिक जाँच के बाद पुलिस ने IPC की धरा 269-70 और 272 के तहत FIR दर्ज की।साथ ही महोम्मद खालिक के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।

जाच के दौरान यह बात सामने आई है कि आरोपी मोहम्मद खालिक लगभग एक दशक पहले ही अपने गाँव से काम की तलाश में दिल्ली आया था। सबसे पहले वो अजीत नगर में एक ढाबे पर रोटियाँ बनाने का काम करता था। फिर वो अपने जीजा के साथ मोहनपुरी आ गया ओर मदीना ढाबे पर कार्य शुरू किया जहां उसके साथ 5-6 और भी लोग हैं जो काम करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)