आज से Micromax स्मार्टफोन्स की प्री बुकिंग शुरू, जानिए फीचर्स

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0


दिल्ली
- भारतीय कंपनी (Micromax) ने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन्स की आज से प्री बुकिंग शुरू कर दी है। दिवाली से ठीक पहले कंपनी ने नई IN-सीरीज के मोबाइल फोन्स की प्री-बुकिंग शुरू होने की जानकारी ट्वीटर के माध्यम से दी है। इसके अलावा ऑनलाइन सेल पार्टनर Flipkart ने भी अपने पोर्टल पर दोनों स्मार्टफोन के लिए माइक्रोसाइट बनाई हैं।

माइक्रोमैक्स ने दो नए स्मार्टफोन किए गए हैं लॉन्च


Micromax IN Note 1 और Micromax In 1b नाम से दो नए स्मार्टफोन्स है । माइक्रोमैक्स इन नोट 1 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले मोबाइल की कीमत 10,999 रुपये तय की है, वहीं 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले मोबाइल की कीमत 12,499 है। यह फोन दो रंगों में उपलब्ध है सफेद और ग्रीन । 

वहीं माइक्रोमैक्स इन 1बी के 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वाले मोबाइल की कीमत 6,999 रुपये और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाले मोबाइल की कीमत 7,999 रुपये तय की है। यह मोबाइल ग्रीन, पर्पल और ब्लू कलर में देखने को मिलेगा।


Flipkart Big Diwali सेल के दिन शुरू हो रही है।

यदि हम ऑफर की बात करें तो ऐसे में उम्मीद है कि ग्राहक सेल के मौजूदा ऑफर्स का फायदा उठा सकेंगे. बता दें कि बिग दिवाली सेल के दौरान Axis, Citi, ICICI, Kotak Mahindra बैंक के कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट मिल रही है। यदि आपके पास इन बैंकों का एटीएम कार्ड या क्रेडिट कार्ड है तो आप ऑफर का फायदा उठा कर फोन को कम कीमत में प्री-बुक कर सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)