उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में भीषण हादसा

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0
 उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बुधवार को भीषण हादसा हुआ है। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर एक बेकाबू कार अमहट घाट पुल की रेलिंग तोड़ते हुए कुआनो नदी में गिर गई। जिससे कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों में पति-पत्नी व उनका बेटा शामिल है। ये सभी उत्तराखंड से बिहार जा रहे थे। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे का कारण कोहरा व ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है।

बेटे का एमबीबीएस में दााखिला कराने बिहार जा रहा था परिवार

दरअसल, बिहार के मोतिहारी जिले के थाना उदयझा के मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले इम्तियाज (52 साल) उत्तराखंड के रूद्रपुर जिले में प्राइवेट नौकरी करते थे। उनका बेटा फैज मोहम्मद (22 साल) का सिलेक्शन एमबीबीएस में हुआ था। उसका एडमिशन कराने के लिए इम्तियाज बुधवार को कार से उत्तराखंड से बिहार के बेतिया जा रहे थे। साथ में उनकी पत्नी मेराज खातून (45 साल) भी थीं। मेराज के दो भाई इकबाल और आमिर इकबाल भी साथ थे। ये दोनों सीमागढ़ी जिले के थाना बैरगहनिया के मड़याताहिर गांव के रहने वाले हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)