उरई डिपो में परिचालक ने पिया विषाक्त पदार्थ : डाई
By -
नवंबर 13, 2020
0
जालौन - जालौन के उरई रोडवेज डिपो परिसर में शुक्रवार दोपहर उस वक्त हल चल मच गयी जब यह खबर मिली की दिल्ली की बस में अपनी सेवाये देने वाले परिचालक ने विषाक्त पदार्थ यानी डाई पी ली जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई।
उरई शहर के मोहल्ला श्याम नगर निवासी जमील अहमद 35 पुत्र स्व. मोहम्मद कदीर उरई डिपो में परिचालक है। जो दिल्ली जाने वाली रोडवेज बस में बतौर परिचालक अपनी सेवा दे रहा है। शुक्रवार यानी छोटी दीवाली के दिन दोपहर को वह ड्यूटी के लिए कालपी रोड स्थित डिपो परिसर गया जहां उसने डाई पीकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। उसकी हालत बिगडऩे पर आसपास मौजूद कर्मचारी उसे लेकर जिला अस्पताल ले गए। मामले की जानकारी पाकर परिजन भी आ गए जहां कर्मचारी जमील ने अपने ही साथी कर्मचारियों पर उत्पीडऩ का आरोप लगाया । फिलहाल परिचालक की मां नजर जहां ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस प्रशासन ने पीड़ित की माँ की तहरीर पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
Tags:


आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे