अयोध्या में मनाया गया भव्य दीपोत्सव, शाम ढलते ही लाखों दीपों से रोशन हुई राम नगरी

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0

राम जन्मभूमि परिसर में 492 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद शाम ढलते ही 5.51 लाख से ज्यादा दीपों से राम की पैड़ी रोशन हो गई. 



अयोध्या - प्राप्त जानकारी के अनुसार लंबे संघर्ष के बाद कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर के शिलान्यास के बाद अयोध्या में पहली दिवाली है इस अवसर पर यूपी की गर्वनर आनंदीबेन पटेल के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री राम, सीता और लक्ष्मण का स्वागत किया। इस दौरान प्रेदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और मंत्री नीलकंठ तिवारी भी उपस्थित रहे।


इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महामारी के दौरान भी श्रीराम मंदिर का निर्माण का शिलान्यास करके असंभव कार्य संभव कर दिया है । अयोध्या में राम मंदिर के सपने को पूरा करने के लिए हम उनके आभारी हैं सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''कई पीढ़ियों से सभी के मन में एक ही तमन्ना थी कि हम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण कार्य को अपनी आंखों से देख लेते, तो हमारा जन्म और जीवन धन्य हो जाता वह कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण सफल हुआ है.'' योगी आदित्यनाथ ने माननीय प्रधानमंत्री जी का मंदिर निर्माण कराने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।


अगले दीपोत्सव में 7.51 लाख दीयों से रौशन होगी अयोध्या: CM योगी




मुख्यमंत्री ने कहा, ''हमने न केवल राम की पैड़ी को अविरल और निर्मल बना दिया है, बल्कि उसका विस्तार भी किया है। इस साल 5.51 लाख दीपक जल रहे हैं, अगले वर्ष ये संख्‍या 7.51 लाख पहुंचने वाली है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)