ट्रक चालक का मिला दस महीने बाद कंकाल

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0
रिपोर्ट, सचिन सिंह चौहान 

हाथरस के जिस ट्रक चालक कि तलाश मे दस माह से परिजन भटक रहे थे कि हत्या के मामले का पुलिस खुलासा किया है।उसकी हत्या पड़ोस मे रहने वाले चालक के साथी ने अपने बेटे के साथ मिलकर कि थी।शव को ट्रांसयमुना क्षेत्र के नाले मे दफना दिया था, शनिवार को हत्यारोपीयों कि निशानदेही पर पुलिस ने नाले से कंकाल बरामद किया।


इस हत्याकांड मे ट्रक चालक कि बेरहमी से हत्या कर लाश को रस्सी से बांध कर सूखे नाले मे दबाया गया था।पुलिस से जानकारी मिली कि एक अगस्त 2023 को मृतक अजय के मोबाइल मे सुशील के बेटे विष्णु कि सिम डाली गई थी।इसके बाद मोबाइल और सिम बंद है इसी पर पुलिस ने सुशील से पूछताछ कि तो उसने हत्या कि वारदात का खुलासा कर दिया और इस हत्याकांड मे दो लोगो का भी साथ है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया कि कि अजय कि हत्या के बाद शव को सोल फैक्ट्री कि छत पर एक दिन रखा गया था, ताकि मौका मिलते ही शव को ठिकाने लगाया जा सके, मौका मिलते ही सोल फैक्ट्री कि छत से रस्सी बंदकर सूखे नाले फेंका गया।शव को ठिकाने लगाने के लिए हाथरस के विकास व भोला नाम के दो युवको कि मदद ली गई थी।विजय ने बताया कि उसके भाई के सुशील के परिवार कि महिला से प्रेम सम्बन्ध थे, उस अपमान से क्षब्ध होकर अजय कि हत्या कि थी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)