रिपोर्ट, सचिन सिंह चौहान
आगरा नगर निगम द्वारा जगह - जगह वृक्षारोपण का कार्य किया गया था जिसमे वृक्ष कि स्थिति कुछ इस प्रकार है कई जगह पेड़ -पौधे समय पर सफाई एवं पानी ना मिलने के कारण नष्ट हो गए है।आज सुबह करीब 10:15 पर गुजरते समय भगवान टॉकिंज से सुरसदन के फुटपाथ पर रखे गमलो मे कूड़ा भरा हुआ था, किसी गमलो मे काई थी, उधर से थोड़ी देर बाद नगर निगम कि गाड़ी कर्मचारी के साथ किसी किसी गमलो मे पानी देते हुए आगे बढ़ते जा रहे थे।
आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे