टूंडला पुलिस में काउंसलिंग करके परिवार को टूटने से बचाया...

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0
सचिन सिंह चौहान

टूंडला: परिवार में गलतफहमी की वजह से दरार आने पर एक परिवार की दूरियों को समझा बुझा कर मिलाया एवं शिकवा शिकायत को दूर कराया गया।मिली जानकारी के अनुसार एक परिवार के विवाद का एक मामला थाना टूंडला का मामला है कि रचना काल्पनिक नाम पुत्री होतीलाल निवासी नगला बंधा थाना अवागढ़ जनपद एटा की शादी करीब 9 साल पहले राकेश सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी नगला पीपल थाना गोंडा जिला अलीगढ़ हाल निवासी नगला रामकिशन रेलवे क्वार्टर थाना टूंडला जनपद फिरोजाबाद के साथ हुई थी।

रचना के पास दो बच्चे भी हैं। लेकिन छोटी-छोटी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी में आए दिन कहां सुनी होती रहती थी,जिसका बुरा असर बच्चों के जीवन पर भी पड़ रहा था। जब रचना के द्वारा इस बात की शिकायत थाना टूंडला पर की गई तो महिला उप निरीक्षक अलवीना पठान चौकी प्रभारी महिला रिपोर्टिंग चौकी टूंडला द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों पति पत्नी की काउंसलिंग की गई तथा दोनों मासूम बच्चों से भी बातचीत की गई तो ज्ञात हुआ कि घर की छोटी-छोटी सी बातों को लेकर दोनों पति-पत्नी में मनमुटाव इतना बढ़ गया था कि रिश्ता टूटने की कगार पर आ गया था ।

दोनों पति-पत्नी एक दूसरे के साथ रहने को तैयार ही नहीं थे। जिसका बच्चों के जीवन पर बुरा असर पड़ रहा था । किंतु दोनों पक्षों को समझाने के लिए कॉउंसलिंग कि गई और दोनों को एक दूसरे की कमियों व गलतियों का एहसास कराते हुए व एक दूसरे के गिले-शिकवे दूर कराते हुए दोनों पति-पत्नी को राजी खुशी के साथ रहने को राज़ी किया गया। दोनों पति-पत्नी ने पुलिस का आभार प्रकट किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)