रिपोर्ट, दिलीप कुमार
कप्तानगंज पुलिस के पहुंचने की सूचना पर वन माफिया लकड़ी काटने की मशीन लेकर मजदूरों के साथ हुआ फरार ।थोड़ी देर बाद बिना परमिट के सागौन के पेड़ कटने की सूचना पर पहुंची उड़ाका दल की टीम ।
कई घण्टों बीतने के बाद भी नही पहुंचा कप्तानगंज वन विभाग का कोई अधिकारी / कर्मचारीकप्तानगंज वन विभाग के अधिकारी / कर्मचारी कुंभकर्णी नीद में मस्त है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार कप्तानगंज क्षेत्र में रेंजर की मिलीभगत धड़ल्ले से चल रहा है अवैध पेड़ की कटान ।बस्ती जिले के कप्तानगंज रेंज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत लहिलवारा में बिना परमिट के सागौन के पेड़ की कटान से जुड़ा मामला ।
आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे