दिलीप कुमार
सल्टौवा गोपालपुर ( बस्ती ) - ग्राम पंचायत पचानू में नई तकनीक से मिट्टी कार्य एवं तालाब खुदाई / सफाई कार्य किया जा रहा है ।सूत्रों के मुताबिक ग्राम पंचायत पचानू में मिट्टी पटाई कार्य में पहले मिट्टी ट्रैक्टर ट्राली से गिराया जाता है और बाद में दो - तीन मजदूर लगाकर मिट्टी रोल दिया जाता है एवं बाद फर्जी आनलाइन मस्टर रोल जारी करके मनरेगा मजदूरों के नाम फर्जी हाजिरी लगाकर सरकारी धन का बंदरबांट किया जाता है ।
जिस तालाब में पानी एवं जलकुंभी भरा है उस तालाब की धरातल पर सफाई / खुदाई कार्य न हो कर कागज में सफाई / खुदाई कार्य पूर्ण हो रहा है । मीडिया टीम ने ग्राम पंचायत पचानू का धरातलीय पड़ताल किया तो पता चला कि ग्राम पंचायत पचानू में नई तकनीक से मिट्टी पटाई कार्य / तालाब खुदाई / विकास कार्य की सूचना सत्य है । ग्राम पंचायत पचानू में वर्तमान समय में तीन चकरोड पर ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी गिराया गया है और एक तालाब की खुदाई रातों रात जेसीबी मशीन से कराई गई है एवं सुबह दो मजदूरों को ठेका देकर जेसीबी मशीन के खुदाई एवं पहिये के निशान को खत्म करा दिया गया है ।
एक तालाब पानी एवं जलकुंभी से पटा है चारो तरफ गन्दगी का अम्बार लगा है । पानी से भरे हुए तालाब में भी खुदाई / सफाई के नाम पर फर्जीवाड़ा किया जाता है । चार मनरेगा साइडों को मिलाकर 167 मनरेगा मजदूर कागज में कार्यरत हैं । इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान मिनाक्षी से मीडिया टीम ने जानकारी के लिए फोन किया तो ग्राम प्रधान मिनाक्षी ने मीडिया टीम के फोन को रिसीव नहीं किया । उक्त प्रकरण में सचिव तनवीर अशरफ ने फोन के माध्यम से बताया कि हम अभी नये आये है हमे ग्राम पंचायत पचानू में चल रहे मनरेगा कार्य के बारे में कोई जानकारी नहीं है ।
आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे