रिपोर्ट, सचिन सिंह चौहान
आगरा: दहेज उत्पीड़न ,धमकी ,मारपीट एवं अन्य आरोप में आरोपित पति रोहित सोनी पुत्र स्व, जंग बहादुर सोनी निवासी कमला नगर ,जिला आगरा द्वारा प्रस्तुत अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र जिला जज नें स्वीकृत कर रिहाई कें आदेश दियें।
थाना जगदीशपुरा में दर्ज मामलें कें अनुसार वादनी मुकदमा श्रीमती अमीषा द्वारा पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर आरोप लगाया कि उसकी शादी 4 दिसम्बर 2022 को आरोपी रोहित सोनी कें साथ हुई थी।वादनी कें अनुसार आरोपी ससुरालीजनों द्वारा दहेज से सन्तुष्ट नहीँ होनें कें कारण उसें उत्पीड़ित कर अतिरिक्त दहेज कें रूप में मोटरसाइकिल एवं एक लाख रुपये की मांग करतें थें, मांग पूरी नहीं होनें पर आरोपियों नें वादनी कें साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।जिला जज नें आरोपी कें अधिवक्ता अनिल अग्रवाल के तर्क पर आरोपी की अग्रिम जमानत स्वीकृत कर रिहाई कें आदेश दियें।
आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे