रिपोर्ट, सचिन सिंह चौहान
आगरा नगर निगम के सेवानिवृत कर्मचारी कि आज दिनांक 13/5/2024 दोपहर 3:30 तक पेंशन का कोई नाम नहीं था। जब इसकी जानकारी लेने नगर निगम आगरा अकाउंट ऑफिस मे पूछा गया उन्होंने इलेक्शन ड्यूटी का बहाना बनाया जब कि कुछ कर्मचारियों कि पेंशन से पहले वेतन भेज दिया गया, जब आज सोमवार को कुछ ऐसे वृद्ध अपनी पेंशन के लिए आये थे किसी को को अपनी दवाई के लिए पैसे नहीं थे।
जब वो लोग लोग पेंशन कि जानकारी लेने आये जब उन्हें पता चला कि पेंशन अभी नहीं आई उनके चेहरे पर उदासी आ गई एक बुजुर्ग महिला के आँखों से आँशु निकल आये किसी के पास घर का किराया देना था।जब कि आगरा नगर निगम का ये हाल है जब कोई सेवा निवृत हो जाता है, तो उसको को सरकारी आवास खाली करवाना लेते है, या वृद्ध अवस्था मे उनके घर का सामान भी ले आते है, जब कि आगरा नगर निगम अभी तक उन लोगो से कब्ज़े खाली नहीं करा पाए जो कि सरकारी जगह पर कब्ज़ा है और रजिस्ट्री भी नहीं है।अगर आगरा नगर निगम के सेवानिवृत कर्मचारियों के साथ ऐसा होता रहेगा शायद ऐसा भी हो सकता है।
सेवा निवृत कर्मचारी का पेंशन ही एक मात्र सहारा है अगर वो समय पर ना मिलने के कारण समय पर इलाज ना होने के कारण कुछ भी हो सकता है।
आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे