पाटेश्वरी माता मन्दिर पर हवन पूजन के साथ कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0
रिपोर्ट,दिलीप कुमार

बस्ती - नगर पंचायत नगर बाजार पाटेश्वरी माता मन्दिर पर चल रहे श्रीराम कथा के अन्तिम दिवस में मानस के रसिक प्रवक्ता नागा महंत गिरजेश दास महाराज पोखरा सरकार ने राम सीता का जय माल उसके पश्चात राजा दशरथ को अयोध्या के लिए संदेश भेजकर बारात जनकपुर लाना वा राम सीय सिर सिंदूर देहीं। सोभा कही न जाति विधि केंही।। राघव सरकार मैया किशोरी को सिंदूर डालते हैं और मां प्रभु के बामांग में बैठती है। राम सीता के विवाह के साथ-साथ और भी तीनों भाइयों का विवाह का वर्णन किया। व हवन पूजन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।


इस मौके पर मुख्य यजमान दुर्गेश सोनी व उनकी धर्मपत्नी राजकुमारी सोनी , आशू सिंह, हीरालाल चौरसिया , विकास पाण्डेय , शुशीला , कीर्ति , पूजा , लक्ष्मी ,सोनी ,दुर्गावती , प्रीति , सलोनी, पुष्पादेवी ,आदि भारी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।

إرسال تعليق

0تعليقات

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

إرسال تعليق (0)