CSC Lic Credit Card Kaise Banaye | LIC credit card apply online | Lic credit card online application form

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0

 CSC LIC Credit Card Kaise Banaye | LIC credit card apply online |lic credit card online application form


CSC LIC credit card Kaise Banaye : साथियों नमस्कार आज हम हर बार की तरह आप सभी के लिए CSC  की तरफ से आए बहुत ही  बड़े अपडेट का विश्लेषण करने वाले है।  दोस्तों यदि आप एक CSC संचालक (CSC VLE)  है और आप अपने जन सेवा केंद्र के माध्यम से (how to register lic credit card online) अपने गांव शहर मैं आम जनमानस तक तमाम सरकारी एवं गैर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के कार्य करते है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । CSC  ने सभी जनसेवा संचालको और सीएससी VLE के लिए Good News दी है ।


LIC credit card apply online
LIC credit card apply online

यह भी पढ़े - pm kisan yojana 12th installment date 2022 | PM Kisan Yojna | 12वी किस्त को लेकर बड़ी खबर इस दिन खाते में आएंगे 2 हजार रुपए


यह भी पढ़े - PMjay setu ayushman Bharat self registration Portal | Ayushman Bharat PMJAY Card Yojana Apply Online

अब आप CSC के द्वारा csc lic credit card apply  कर लोगो को फ्री LIC Signature Credit card का लाभ दिला सकते है । लोगों की मदद के साथ-साथ आपका बिजनेस भी बढ़ेगा और आपको Lic credit card अप्लाई करने के लिए बहुत ही बढ़िया कमीशन भी मिलने वाला है । CSC LIC credit card Kaise बनाए CSC LIC credit card kya hai इसके बारे में आर्टिकल की माध्यम से आप सभी को  विस्तार से जानकारी देने वाले है ।  


LIC Credit Card Kya Hai | what is lic credit card


 क्रेडिट कार्ड का उपयोग आर्थिक  जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाता है। LIC  क्रेडिट कार्ड Lic  कार्ड और Axis बैंक लिमिटेड के बीच हिस्सेदारी है । एलआईसी credit कार्ड ग्राहक की जरूरत और योग्यता के आधार पर विभिन्न प्रकार की क्रेडिट कार्ड सुविधा प्रदान करती है । कोई भी व्यक्ति बिना किसी अतिरिक्त शुल्क का भुगतान किए बगैर प्राथमिक क्रेडिट कार्ड पर ऐड ऑन कर एडिट कार्ड का लाभ उठा सकता है ।  


CSC LIC credit card kya hai | CSC LIC credit card Kaise Banaye | lic credit card online application form | how to register lic credit card online |how to register lic credit card online


यह भी पढ़े - 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए LIC की best Policy , प्रतिदिन ₹100 की बचत पर मिलेगा इतना रिटर्न


LIC credit card का लाभ Benefit


  1. ऐड ऑन कार्ड बदलने का कोई शुल्क नहीं रखा गया

  1. कहां है बिल्कुल फ्री है इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा

  1. कार्ड यूज करने के बाद 50 दिन का Credit जमा करने का टाइम दिया जाता है

  4. कार्ड की चोरी हो जाने या गुम हो जाने पर निशुल्क जारी करने की सुविधा दी गई है 



Lic कितनी प्रकार के क्रेडिट कार्ड जारी करता है । Lic type of card


एलआईसी ग्राहकों की जरूरतों का ध्यान रखते हैं उनकी योग्यता और शर्तों के मुताबिक कुल 4 प्रकार के Credit कार्ड लांच किए है । 4 type credit card 



  1. LIC Platinum credit card : एलआईसी की तरफ से प्लेटिनम कार्ड बहुत ही खास है ।  जिन व्यक्तियों की शुद्ध आय प्रतिवर्ष ₹5 लाख है।वह व्यक्ति इस कार्ड का लाभ उठा सकता है । क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए 42 हजार रुपये के सकल वेतन की पर्ची भी जमा करनी होगी । 

  2. LIC Signature Credit card :जिस व्यक्ति की प्रतिवर्ष आमदनी 15 लाख रुपए है वह व्यक्ति इस हस्ताक्षर क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है । इस क्रेडिट कार्ड पर यात्रा और रहने , रेस्टोरेंट में भोजन और जीवन शैली में सर्वश्रेष्ठ विशेष अधिकारों का आनंद लिया जा सकता है । 

  3. LIC Titanium Credit card : जिस व्यक्ति की प्रति वर्ष आय 3 लाख रुपये है वह व्यक्ति क्रेडिट कार्ड को प्राप्त कर सकता है ।  इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग पूरे भारत में सभी ईधन पर ₹400 और ₹4000 के बीच के लेनदेन के लिए है। हालांकि इसे अन्य जगह भी उपयोग कर सकते हैं ऐसा नहीं है कि आप सिर्फ इससे  ईधन खरीद के लिए ही उपयोग करेंगे । 

  4. Lic Gold credit card : 1 लाख 80 हजार प्रतिवर्ष आय वाले व्यक्ति इस क्रेडिट कार्ड  आवेदन करने के लिए योग्य है । क्रेडिट कार्ड का उपयोग खर्चों को पूरा करने के लिए Lic प्रीमियम (can i pay lic premium online by credit card) का भुगतान करने के लिए और जगह भुगदान करने के लिए कर सकते है।  


क्रेडिट कार्ड के कुछ लाभ : हम आपको नीचे इस पैराग्राफ में बताने जा रहे हैं कृपया ध्यान से पढ़ें एलआईसी कार्ड से आपका क्रेडिट कार्ड कभी भी हो जाता है या चोरी हो जाता है, इस केस में जब एलआईसी ग्राहक सेवा को धोखाधड़ी या नुकसान की रिपोर्ट करते हैं उसी क्षण में बीमित राशि तक धोखाधड़ी खरीदने सभी सुरक्षित रहते है। यह सुविधा अन्य क्रेडिट कार्ड में नहीं होती । हालांकि क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने के बाद 50 दिन से अधिक होने के बाद यदि देर से करते हैं तो कंपनी के नियमों के मुताबिक आपको यहां पर कुछ पेनल्टी भी देनी होती है । दोस्तों आज हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं एलआईसी का क्रेडिट कार्ड आप अप्लाई कर सकते हैं इसके काफी सारे लाभ आपको मिलेंगे लेकिन खर्च करने के बाद उसे समय से भुगतान करना भी उतना जरूरी है । जो भी  व्यक्ति क्रेडिट कार्ड बनवाने की सोच रहा है उस व्यक्ति को एलआईसी क्रेडिट कार्ड का विकल्प सबसे बेहतरीन होता है ।

यह भी पढ़े - UP Ration Card 2022 ऑनलाइन आवेदन करें


 


नोट - (disclaimer)यहां पर दी गई सभी जानकारियां मीडिया रिपोर्ट्स और एलआईसी की वेबसाइट के अनुसार दी गई है लेकिन फिर भी हम अपने पाठकों से अनुरोध करते हैं कि एलआईसी क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने से पहले उनकी नियमों को बड़े ही ध्यान से पढ़ें तत्पश्चात अप्लाई करे ।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)