How to download epf passbook | how to download epf member passbook

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0

how to download epf member passbook

|how can i download my pf from passbook online |how to download pf passbook with uan


नई दिल्लीHow to download epf passbook| नमस्कार दोस्तों आज हम आप सभी को इस आर्टिकल में आपको EPFO कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की वेबसाइट से घर बैठे ऑनलाइन और निशुल्क पासबुक डाउनलोड करना सिखाएंगे।

EPFO पासबुक डाउनलोड करने का बहुत ही आसान प्रोसेस क्या है ?
how to download epf member passbook

(how to download pdf bank statement )साथियों जैसा की आप सभी को मालूम है कि जो भी व्यक्ति सरकारी नौकरी करता है या प्राइवेट लिमिटेड किसी भी कंपनी में एंप्लोई है तो उसका ईपीएफ जरूर कटता है। ईपीएफओ में कुछ राशि नौकरी करने वाले व्यक्ति को जमा करनी होती है, कुछ राशि जिस कंपनी में वह कार्य कर रहा है वह अंशदान करता है। ठीक उतनी ही राशि का अंशदान भारत सरकार के द्वारा किया जाता है ।इस इपीएफ का व्यक्ति आपातकालीन समय में या फिर नौकरी छोड़ने के बाद बड़े ही आसानी से निकाल सकता है।

How to download epf passbook |how to download epf passbook statement


लेकिन जो व्यक्ति लंबे समय से ईपीएफ भुगतान कर रहे हैं । और वह अपने इपीएफ का बैलेंस जानना चाहते हैं या पासबुक डाउनलोड करना चाहते हैं तो कई बार उन्हें ऑफलाइन प्रक्रिया में ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते हैं।  और कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन आज आपको ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं।

EPFO पासबुक डाउनलोड करने का बहुत ही आसान प्रोसेस क्या है ?

  •  पासबुक डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एंप्लोई को अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप के क्रोम ब्राउज़र में जाना होगा।
  • ब्राउज़र में जाने के बाद ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट जाना होगा।
  • बाई और बॉक्स दिखाई देगा उसमें अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड सावधानी से डालें।
  •  पासवर्ड डालने के बाद नीचे दिख रहा है बॉक्स में कैप्चा को सावधानी से दर्ज करें और लॉगिन करें ।
  •  EPFO में लॉगिन होने के बाद सबसे ऊपर आपको पांच ऑप्शन दिखाई देंगे ।
  • वहां पर जाने के बाद आपसे HOME बटन के पास में VIEW बटन दिखाई देगा ।
  •  व्यू पर क्लिक करते ही सबसे नीचे आपको पासबुक का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे।
  •  उस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी।
  • उस विंडो में फिर से आप एक बार अपना यूएन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • पासवर्ड दर्ज करने के बाद नीचे एक बॉक्स में दिखाई दे रहे प्लस या माइनस अंको को सही मिलाकर दर्ज करें।
  • इसके बाद लॉगिन पर क्लिक करें
  • लॉगिन पर क्लिक करते ही आपके सामने ईपीएफओ पासबुक का  डेशबोर्ड ओपन हो जाएगा वहां पर अपने MEMBER-ID का चयन करें।
  • यदि आपने ज्यादा कंपनियों में काम किया होगा तो ज्यादा मेंबर आईडी उसमें देखेगी जिस भी मेंबर आईडी के आपको लेनदेन देखना है उसका चयन करे ।
  • उस पर क्लिक करते ही आपके सामने नीचे तीन ऑप्शन दिखाई देंगे उन पर भी ओल्ड ऑल पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने संबंधित मेंबर आईडी की पासबुक खुलकर आ जाएगी।
  • आप उस पासबूक को डाउनलोड करके पीडीएफ फॉर्मेट में फोन में सेव कर सकते और प्रिंट भी कर सकते हैं ।
  • उस फाइल में आपका शुरू से लेकर अंत तक किस तिथि में कितना बीएफ जमा किया गया है सारा लेन-देन अंकित होगा।
  • लेकिन ध्यान रहे जिस व्यक्ति का ई -नॉमिनेशन नहीं हुआ है वह अपने पास बुक नहीं देख सकता।


दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी कैसी लगी कृपया कर कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपने बहुमूल्य विचार जरूर दें।  जिससे कि हम यह से संबंधित और भी अन्य आर्टिकल लिख सके । आगे आप हमारी टीम के द्वारा ईपीएफ से संबंधित इस विषय पर जानकारी चाहते हैं कमेंट में प्रति उत्तर जरूर दें उस विषय पर आपको नया आर्टिकल मिल जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)