UP News : होली पर यूपी में मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर , 1.65 करोड़ लोगों को होगा फायदा

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0
लखनऊ :- उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में आई है । जैसा कि सरकार ने घोषणा पत्र में वादा किया था कि सरकार बनते ही होली और दिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर उज्जवला योजना के अंतर्गत फ्री में दिया जाएगा उसकी तैयारियां शुरू हो गई है। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। अगर आंकड़ों की बात करें तो उत्तर प्रदेश में उज्जवला योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों की संख्या 1.65 करोड़ है। सरकार को अपना यह वादा पूरा करने के लिए करीबन 3 हजार करोड़ का भार वहन करना होगा ।


यूपी में नई सरकार बनने की तस्वीर साफ होने के बाद ही उप सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की इसमें BJP के चुनावी वादों के मुताबिक प्रधानमंत्री योजना योजना के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थियों को होली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने एवं सार्वजनिक परिवहन में 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को मुफ्त यात्रा की व्यवस्था और मेधावी छात्रों को स्कूटी देने की योजना पर चर्चा हुई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीजेपी अपने संकल्प पत्र में शामिल कुछ वादों को सरकार जल्द से जल्द लागू करने के लिए प्रयासरत है।

मार्च तक मिलना था फ्री राशन अब बढ़ेगी और तारीख

राशन कार्ड धारकों के लिए भी अच्छी खबर आई है सूत्रों से मिल रही जानकारी सरकार निशुल्क राशन योजना की मियाद बढ़ाने की भी तैयारी कर रही है। शासन ने इसके लिए खाद्य व रसद विभाग से प्रस्ताव मांगा है । आपको बता दें कि अभी मार्च तक फ्री राशन मिलना था इसी महीने इस व्यवस्था को खत्म करने की तैयारी थी इसके अंतर्गत गेहूं चावल चना नमक रिफाइंड सरकार की तरफ से फ्री दिया जा रहा था। बीजेपी की सरकार दोबारा बनने का सबसे बड़ा एक कारण यह भी है BJP सरकार ने लोगों को सीधे राशन मुफ्त में मुहैया करवाया।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)