कांग्रेस ने पांच राज्यों में करारी हार के बाद सभी पांच राज्यों के कांग्रेस प्रमुखों को हटाया

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0
नई दिल्ली - पांच राज्यों में करारी हार के बाद सोनिया गांधी ने कांग्रेस प्रमुख को पद से हटाया । आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश ,उत्तराखंड, मणिपुर ,गोवा और पंजाब में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना देखना पड़ा है । पांच राज्यों में पराजय का स्वाद चखने के बाद कॉन्ग्रेस पार्टी द्वारा समीक्षाओ का दौर जारी है । कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी के पांचों राज्यों के प्रमुखों को इस्तीफा देने के लिए कहा ।

फोटो क्रेडिट - livemint.com

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को यह जानकारी दी । उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी ने उत्तर प्रदेश उत्तराखंड पंजाब गोवा और मणिपुर में प्रदेश इकाइयों के अध्यक्षों को इस्तीफा देने के लिए कहा है ,ताकि कांग्रेस कमेटियों का पुनर्गठन किया जा सके । इन पांच राज्यों में हटाए गए पार्टी प्रमुखों मैं पंजाब के प्रसिद्ध नवजोत सिद्धू भी शामिल है । हालांकि कांग्रेस पार्टी को पंजाब से काफी उम्मीदें थी क्योंकि पिछले वर्ष से लगातार कृषि कानूनों को विरोध के चलते पंजाब के किसान मौजूदा सरकार से नाखुश थे । और यही एक वजह थी पंजाब में कांग्रेस को बहुत ही ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन वहां पर आम आदमी पार्टी ने बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन किया ।

बाकी अन्य चार राज्यों की बात की जाए तो अन्य चार राज्यों में कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। उत्तर प्रदेश महज 2 सीटें आने से पार्टी की सबसे ज्यादा फजीहत हुई है। अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो 2.5 प्रतिशत रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)