संवाद सहयोगी - रामनरेश ओझा
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेहा खरे ने कहा कि संस्था द्वारा महिलाओं के उत्थान और बराबरी का स्थान दिलाने के लिए संस्था द्वारा समाज में विशेष कार्य किया जा रहा। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि आज महिलाएं बराबरी के पैमाने तक पहुंचने लगी है । महिलाएं किसी भी क्षेत्र में किसी से भी कम नहीं है । उन्होंने कहा कि महिलाएं अब खुलकर आगे आने लगी हैं इसे देखकर ऐसा लगता है कि हमारा देश वास्तविकता में अब बदल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि उन महिलाओं को शामिल किया जिनको अभी तक कहीं सम्मान नहीं मिल सका हमारी संस्था द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में कार्य करते हुए जनमानस की मदद करते रहते हैं । वही कार्यक्रम की अतिथि रेखा झा ने कहा कि प्रगति विचारधारा फाउंडेशन समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करती रहती हैं जिससे हम सभी का मनोबल बढ़ता है । और उक्त संस्था में अधिकतर महिलाएं होने के बावजूद भी लगातार जनसेवा की कार्यक्रम और जन जागरण किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने लता मंगेशकर द्वारा गाया गया गीत सुनाकर सभी का मन मोह लिया।
आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे