सुरक्षा कारणों के चलते 54 और चीनी एप पर भारत सरकार ने लगाया प्रतिबंध | chinese app ban list

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0
नई दिल्ली : chinese app ban list आप सभी ने अक्सर यह तो सुना ही होगा कि कई एक्स वेबसाइट संचालक यूजर्स का महत्वपूर्ण डाटा एकत्रित कर कर करोड़ों रुपए कमाते हैं । क्या आपको पता है डाटा भेजने के बाद आपके डाटा के साथ क्या होता है ?

गलवा में झड़प के बाद अब तक 321 ऐप पर प्रतिबंध लगा चुकी है सरकार | Chinese app ban 

देश की सुरक्षा और अनीता को खतरे में देखते हुए भारत सरकार ने सोमवार को 54 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है । एक न्यूज़ पेपर में रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार गलवा में झड़प के बाद 321 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा चुकी है। सूत्रों के अनुसार सरकार ने यह फैसला इलेक्ट्रॉनिक व सूचना प्रौद्योगिकी और खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर इन एप्स को प्रतिबंध करने का फैसला लिया है । उनके मुताबिक सरकार द्वारा दी गई अनुमति यों की आड़ में ग्राहकों की संवेदनशील और व्यक्तिगत जानकारियां एकत्रित कर रहे थे ।


अभी फिलहाल में जो एक प्रतिबंधित किए गए हैं वह ऐप्स ज्यादातर पूर्व में प्रतिबंधित किए गए एप्स के क्लोन है

प्रतिबंध क्यों किया गया ?


प्रतिबंधित ऐप से real-time आधार पर हासिल इन डाटा को दुश्मन और गैर मित्र देशों को बिना किसी फिल्टर के भेजा जाता था । क्योंकि यह एप्स डाउनलोड करने के बाद उपयोग करने के लिए कुछ परमिशन मांगता है जैसे की लोकेशन ,कैमरा, कांटेक्ट डिटेल्स , गैलरी , इस प्रकार की और अन्य कई परमिशन कई एप्स ऐसे हैं जिन्हें परमिशन दिए बिना आप उपयोग भी नहीं कर सकते । इन्हीं के चलते इन एप्स को प्रतिबंधित किया गया।

कौन-कौन से ऐप पर लगा प्रतिबंध ?

ब्यूटी कैमरा
• स्वीट सेल्फी एचडी ब्यूटी कैमरा
• सेल्फी कैमरा
• राइज ऑफ़ किंगडमस
• इक्विलाइजर एंड बास बूस्टर
• कैमकार्ड फोर्स फोर्स इंटरप्राइजेज
• आइसोलेंड -2 एशेज और ऑफ टाइम लाइट
• विवा वीडियो एडिटर

इसी प्रकार के अन्य और कई एप्स पर प्रतिबंध लगाया गया है।


हम यहां पर अपने दर्शकों और पाठकों के से एक राय लेना चाहेंगे , कि केंद्र सरकार द्वारा एप प्रतिबंधित करने के निर्णय से सहमत हैं या नहीं ? आप अपनी राय कमेंट सेक्शन में कमेंट कर हम तक भेज सकते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)