गलवा में झड़प के बाद अब तक 321 ऐप पर प्रतिबंध लगा चुकी है सरकार | Chinese app ban
देश की सुरक्षा और अनीता को खतरे में देखते हुए भारत सरकार ने सोमवार को 54 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है । एक न्यूज़ पेपर में रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार गलवा में झड़प के बाद 321 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा चुकी है। सूत्रों के अनुसार सरकार ने यह फैसला इलेक्ट्रॉनिक व सूचना प्रौद्योगिकी और खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर इन एप्स को प्रतिबंध करने का फैसला लिया है । उनके मुताबिक सरकार द्वारा दी गई अनुमति यों की आड़ में ग्राहकों की संवेदनशील और व्यक्तिगत जानकारियां एकत्रित कर रहे थे ।अभी फिलहाल में जो एक प्रतिबंधित किए गए हैं वह ऐप्स ज्यादातर पूर्व में प्रतिबंधित किए गए एप्स के क्लोन है।
प्रतिबंध क्यों किया गया ?
प्रतिबंधित ऐप से real-time आधार पर हासिल इन डाटा को दुश्मन और गैर मित्र देशों को बिना किसी फिल्टर के भेजा जाता था । क्योंकि यह एप्स डाउनलोड करने के बाद उपयोग करने के लिए कुछ परमिशन मांगता है जैसे की लोकेशन ,कैमरा, कांटेक्ट डिटेल्स , गैलरी , इस प्रकार की और अन्य कई परमिशन कई एप्स ऐसे हैं जिन्हें परमिशन दिए बिना आप उपयोग भी नहीं कर सकते । इन्हीं के चलते इन एप्स को प्रतिबंधित किया गया।
कौन-कौन से ऐप पर लगा प्रतिबंध ?
• ब्यूटी कैमरा
• स्वीट सेल्फी एचडी ब्यूटी कैमरा
• सेल्फी कैमरा
• राइज ऑफ़ किंगडमस
• इक्विलाइजर एंड बास बूस्टर
• कैमकार्ड फोर्स फोर्स इंटरप्राइजेज
• आइसोलेंड -2 एशेज और ऑफ टाइम लाइट
• विवा वीडियो एडिटर
इसी प्रकार के अन्य और कई एप्स पर प्रतिबंध लगाया गया है।
हम यहां पर अपने दर्शकों और पाठकों के से एक राय लेना चाहेंगे , कि केंद्र सरकार द्वारा एप प्रतिबंधित करने के निर्णय से सहमत हैं या नहीं ? आप अपनी राय कमेंट सेक्शन में कमेंट कर हम तक भेज सकते हैं ।
आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे