UP : धार्मिक भावनाएं भड़काने पर स्वामी प्रसाद मौर्य की गिरफ्तारी का वारंट जारी...
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ MP -MLA कोर्ट ने गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है। दरअसल वर्ष 2014 में देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य अदालत में हाजिर नहीं हुए थे । इसके चलते सुल्तानपुर कोर्ट ने स्वामी प्रसाद मौर्य को आगामी 24 जनवरी तक कोर्ट में पेश होने का आदेश जारी किया है।
अपर मुख्य दंडाधिकारी एमपी - एमएलए ने आरोपी पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद के खिलाफ एक बार फिर से गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया है। यहां पर एक बात आपको बताते चलें कि स्वामी प्रसाद के खिलाफ यह कोई नया वारंट जारी नहीं हुआ है। क्योंकि राजनीतिक गलियारों में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि ,स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है इस वजह से यह गिरफ्तारी के आदेश जारी हुए हैं। लेकिन मामला कुछ और ही है स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाईकोर्ट से 2016 से इस पर स्टे ले रखा था।
स्वामी प्रसाद मौर्य इन दोनों यूपी की राजनीति का सबसे चर्चित चेहरा है क्योंकि उन्होंने योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है । स्वामी प्रसाद के मुताबिक पिछड़ों और दलितों की उपेक्षा के कारण उन्होंने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा अपने चरम पर है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी ज्वाइन करेंगे लेकिन अभी उन्होंने सपा आधिकारिक तौर पर ज्वाइन नहीं की है।
आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे