UMANG APP : घर बैठे निकले एडवांस PF , जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस
उमंग एप्स पीएफ एडवांस के लिए कैसे करें अप्लाई ?
• प्ले स्टोर में जाकर उमंग ऐप डाउनलोड करें.
• डाउनलोड होने के बाद उमंग ऐप में लॉग इन करे.
• EPFO सर्च कर इसका चयन करें.
• Employee Centric Service का चुनाव करे.
• Raise Claim का ऑप्शन चुनें.
• अपना UAN नंबर डालें और अपने अकाउंट में लॉगिन करें.
• वन टाइम पासवर्ड जनरेट करने के लिए Get OTP ओटीपी पर क्लिक करें.
• ओटीपी डालकर लॉगिन करें.
• अपने बैंक खाते के अंतिम चार अंक दर्ज करें और नीचे स्क्रॉल करें और सदस्य आईडी चुने, इसके बाद फिर से नीचे स्क्रॉल करें Proceed for Claim पर क्लिक करें.
• क्लेम किस वजह से चाहिए उसकी वजह दर्ज करें.
• अपना एड्रेस दर्ज करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें.
• बैंक की पासबुक या चेक की छाया प्रति की स्कैन कॉपी वेबसाइट पर प्रदर्शित साइज में अपलोड करें.
• इसके बाद आधार ओटीपी सबमिट करने के बाद आपका क्लेम फाइल हो जाएगा .
क्लेम फाइल होने के बाद बैंक के के कामकाज के 7 दिनों के अंदर आपके संबंधित बैंक अकाउंट में जमा कर दिया जाएगा।
आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे