UMANG APP : घर बैठे निकले एडवांस PF , जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0

UMANG APP : घर बैठे निकले एडवांस PF , जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

                      PF-Withdraw


EPFO - जैसे कि आप सभी को मालूम है की जब से कोविड-19 की महामारी आई है तमाम नौकरी पेशा लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा है। यह समस्या विकराल तब हो जाती है जब मेडिकल इमरजेंसी आती है। इन्हीं सभी समस्याओं को ध्यान रखते हुए श्रम मंत्रालय ने लोगों को वित्तीय बोझ करने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( EPFO )ने पिछले साल सभी सदस्यों को अपने खाते से एडवांस निकालने की इजाजत दे दी है। एडवांस निकलने की प्रक्रिया को भी बहुत ही आसान कर दिया गया है। एडवांस पीएफ निकालने के लिए पीएफ खाता धारक के पास एंड्रॉयड फोन होना चाहिए। एंड्राइड फोन में प्ले स्टोर में जाकर उमंग एप के जरिए अपना पीएफ एडवांस निकालने के लिए कुछ ही मिनटों में स्टेप बाय स्टेप अप्लाई कर सकते हैं।

उमंग एप्स पीएफ एडवांस के लिए कैसे करें अप्लाई ?

• प्ले स्टोर में जाकर उमंग ऐप डाउनलोड करें.
• डाउनलोड होने के बाद उमंग ऐप में लॉग इन करे.
• EPFO सर्च कर इसका चयन करें.
• Employee Centric Service का चुनाव करे.
• Raise Claim का ऑप्शन चुनें.
• अपना UAN नंबर डालें और अपने अकाउंट में लॉगिन करें.
•  वन टाइम पासवर्ड जनरेट करने के लिए Get OTP ओटीपी पर क्लिक करें.
• ओटीपी डालकर लॉगिन करें.
• अपने बैंक खाते के अंतिम चार अंक दर्ज करें और नीचे स्क्रॉल करें और सदस्य आईडी चुने, इसके बाद फिर से नीचे स्क्रॉल करें Proceed for Claim पर क्लिक करें.
• क्लेम किस वजह से चाहिए उसकी वजह दर्ज करें.        
• अपना एड्रेस दर्ज करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें.
• बैंक की पासबुक या चेक की छाया प्रति की स्कैन कॉपी वेबसाइट पर प्रदर्शित साइज में अपलोड करें.
• इसके बाद आधार ओटीपी सबमिट करने के बाद आपका क्लेम फाइल हो जाएगा .

क्लेम फाइल होने के बाद बैंक के के कामकाज के 7 दिनों के अंदर आपके संबंधित बैंक अकाउंट में जमा कर दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)