निष्पक्ष निर्भीक चुनाव कराने में मतदाताओं की मदद करेगा : cVIGIL App

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0
जालौन : उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है । सभी पार्टियां जनता के बीच अपने आप को सही साबित करने के लिए और अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरह के हथकंडे अपना रही हैं । अलग-अलग माध्यमों से प्रचार प्रसार कर रही हैं । लेकिन आदर्श आचार संहिता के तहत कई तरह की पाबंदियां भी लग चुकी है । जिससे प्रचार प्रसार थम गया हे .


आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासनिक अफसरों को सख्त निर्देश दे दिए गए हैं। प्रशासन सख्ती के साथ आचार संहिता का पालन कराने में जुटा हुआ है। इसके बावजूद भी कोई पार्टी आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाई जाटी हैं, तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए है । पूरे जनपद में विधानसभा चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ कराने के लिए प्रतिबद्ध  है ।कहीं भी यदि आचार संहिता का उल्लंघन होता है तो शिकायत पर जल्द से जल्द निस्तारण की व्यवस्था की गई है। आचार संहिता का उल्लंघन रोकने के लिए एवं मतदाताओं को सहूलियत देने के लिए निर्वाचन आयोग ने हेल्पलाइन नंबर के साथ साथ एंड्राइड फोन में आसानी से चलने वाला एक ऐप भी तैयार किया है इस ऐप का नाम है cVIGIL App । प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक इस ऐप पर शिकायत दर्ज करने की 100 मिनट के अंदर इसका निस्तारण होगा।

कहां से डाउनलोड करे cVIGIL App

cVIGIL App आप को बड़ी ही आसानी से किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकता है । जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक यह ऐप आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराने के लिए है काफी कारगर साबित होगा इसके लिए आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित वीडियो क्लिप अपलोड की जा सकती है । इस पर अपलोड की गई वीडिय सीधे संबंधित अधिकारियों के पास जाएगी और उनके खिलाफ 100 मिनिट के अंदर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि इस विधानसभा चुनाव में कोई प्रत्याशी या उसका कोई समर्थक मतदाताओं को प्रलोभन देता है, उन्हें डराता धमकाता है ,तो आप लोग  मतदाता cVIGIL App के माध्यम से उसका वीडियो , ऑडियो या फोटो खींचकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

cVIGIL App डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)