E-shram कार्ड धारकों के खाते में प्रति माह ₹500 आएंगे जानिए कैसे ...

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0

यह राशि कार्ड धारकों को दो किस्तों में एक - एक हजार की दर से दो किस्तो दी जाएगी ।


जालौन
- जैसे कि आप सभी को मालूम है कि असंगठित कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा असंगठित कामगारों के लिए (E-shram portal) ई - श्रम पोर्टल को लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल पर असंगठित कामगार अपना पंजीकरण निशुल्क कर सकते हैं । साथ ही कामगार लोग अपना पंजीकरण नजदीकी जन सेवा केंद्र पर भी निशुल्क करा सकते हैं।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने E-shram portal ई-श्रम कार्ड धारकों को ₹500 महीने की दर से अगले 4 माह तक देने का ऐलान किया है । श्रम प्रवर्तन अधिकारी आरके चतुर्वेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश असंगठित कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा जनपद जालौन की सभी असंगठित कामगारों के ई-श्रम कार्ड जन सेवा केंद्रों के माध्यम से बनाए जा रहे हैं ।असंगठित कामगारों की विभिन्न प्रकार की 156 श्रेणियां है । इन विभिन्न श्रेणियों में रेहड़ी पटरी वाले, फल - फूल ,सब्जी , दिहाड़ी मजदूर, नाई ,मोची ,टैक्सी ड्राइवर ,रिक्शा चालक, खेतो में काम करने वाले खेत मजदूर एवं विभिन्न प्रकार के अन्य कई श्रमिक जन सुविधा केंद्र के माध्यम से अपना ई-श्रम कार्ड निशुल्क बनवा सकते हैं।


अधिकारिक जानकारी के मुताबिक श्रम कार्ड धारकों के लिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत 2 लाख की बीमा राशि एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत ₹5 लाख तक की प्रति परिवार निशुल्क इलाज की व्यवस्था का प्रावधान है । इसके अतिरिक्त अपर मुख्य सचिव एवं सेवा नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा जारी पत्र के अनुसार असंगठित क्षेत्र के कामगारों को दिसंबर 2021 मार्च 2022 तक 4 माह के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने (E-shram portal) ई - श्रम कार्ड धारकों को ₹500 महीने के हिसाब से अगले 4 माह तक देने का ऐलान किया है ।

यह राशि कार्ड धारकों को दो किस्तों में एक - एक हजार की दर से दी जाएगी ।


यह लाभ किन श्रमिकों को मिलेगा जानिए

₹2000 का भत्ता यानी कि 4 माह तक ₹500 सिर्फ उन्हीं सिर्फ क्यों को मिलेगा जिन्होंने 31 दिसंबर 2021 से पूर्व अपना ई श्रम कार्ड बनवा लिया हो ।


श्रम कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज एवं शर्ते


  • श्रम कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी को अपने सास एक मोबाइल फोन चालू हालत में लाना अनिवार्य है जिस पर ओटीपी प्राप्त की जा सके।
  • लाभार्थी के पास उसका आधार कार्ड भी होना अनिवार्य है।
  • साथ ही यदि लाभार्थी के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो उसे बायोमेट्रिक डिवाइस के माध्यम से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा
  • लाभार्थी को श्रम कार्ड में नॉमिनी बनाने के लिए डिटेल भी देनी होगी ।नॉमिनी में आप माता-पिता, भाई-बहन पुत्र-पुत्री,पत्नी आदि में से किसी को भी बना सकते हैं।
  • लाभार्थी के पास उसके स्वयं के बैंक अकाउंट की पासबुक भी होनी चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)