PM Kishan सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए बदला नियम : राशन कार्ड होगा जरूरी

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0
नई दिल्ली :- जैसे कि आप सभी को मालूम है कि PM किसान सम्मान निधि के अंतर्गत आने वाले सभी किसानों को केंद्र सरकार द्वारा 1 वर्ष में तीन किस्तों में ₹6000 की राशि प्रदान की जाती है। आपको बता दें कि पिछले 8 माह से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के नए रजिस्ट्रेशन नहीं किए जा रहे थे, लेकिन पीएम किसान सम्मान निधि साइड पर कार्य पूर्ण होने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को दोबारा से लाइव कर दिया है। साइड को लाइव हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं। आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना में काफी फेरबदल किए गए हैं। अब किसानों को नया आवेदन करने के लिए भारत सरकार की तरफ से राशन कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही किसानों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए मोबाइल नंबर भी जरूरी होगा जिस पर ओटीपी आएगी इसके बाद ही पंजीकरण संभव होगा।


आपको बता दें कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक महत्वकांक्षी योजना है । इस योजना के अंतर्गत आने वाले किसानों को प्रति वर्ष ₹6000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। पूरे देश में करोड़ों किसान योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। हालांकि 8 माह से नए पंजीकरण नहीं हो रहे थे  पंजीकरण करने के लिए राशन कार्ड अनिवार्य कर दिया है। बाकी प्रपत्र पहले की तरह ही रहेगा । विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राशन कार्ड की अनिवार्यता के साथ-साथ मोबाइल फोन पर ओटीपी आएगा इसके बाद ही पंजीकरण संभव होगा । पंजीकरण का लाभ लेने के लिए किसानों को खतौनी की नकल बैंक पासबुक आधार कार्ड की छाया प्रति लेखपाल से सत्यापन फॉर्म देना होगा। उपरोक्त प्रक्रिया आप सफलता पूर्व कैदी पूर्ण करते हैं तो आपको पारा सरकार के द्वारा प्रतिमाह ₹500 आर्थिक सहायता दी जाती है। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अगस्त माह में किसानों को सम्मान निधि उनके संबंधित खातों में भेजी जा चुकी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)