करवा चौथ के दिन पत्नी को क्या गिफ्ट नहीं करना चाहिए
काले रंग के कपड़े : जैसे की ज्यादातर लोगों को मालूम ही है कि किसी भी शुभ कार्य या पूजा पाठ करते समय नारंगी, गुलाबी, पीले ,लाल रंग के ही कपड़े पहने जाते हैं। शुभ अवसर पर काले रंग के कपड़े पहनना आशुभ माना जाता है। शुभ काम में काले रंग के कपड़े शामिल कदापि नहीं करने चाहिए। अगर आप भी अपनी पत्नी को करवा चौथ के अवसर पर कोई साड़ी ,ड्रेस या अन्य गिफ्ट देना चाहते हैं। तो इस बात का ध्यान रखिए कि उन कपड़ों का रंग काला ना हो इस दिन काले रंग का गिफ्ट देना बहुत ही आशुभ माना गया।
सिलाई बुनाई की चीजें गिफ्ट ना करें: जैसे कि आप सभी को मालूम ही है कि कई महिलाएं सिलाई बुनाई और कढ़ाई का शौक रखती हैं ।ऐसे में अगर आप अपनी पत्नी को करवा चौथ का गिफ्ट दिलाने जा रहे हैं । तो सिलाई कढ़ाई और बुनाई की चीजों गिफ्ट के रूप में दिलाने से बचें करवा चौथ का व्रत बहुत ही सावधानी और नियम के साथ रखी जाने वाला व्रत है इस दिन पत्नी को कोई भी धारदार की उपहार में ना दें।
सफेद रंग से भी दूर रहें : काले रंग की तरह सफेद रंग भी करवा चौथ के मौके पर देना अशुभ माना जाता है । वैसे आम पूजा की बात करें तो सफेद रंग के वस्त्र पहने जाते हैं। लेकिन यह व्रत पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाने वाला व्रत है ऐसे में सफेद रंग के कपड़े वितरित करना और शुभ माना गया है । अतः करवा चौथ के दिन सफेद रंग की कोई भी चीज गिफ्ट करने से बचें यह आपके लिए अशुभ संकेत हो सकता।
आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे