Karwa Chauth 2021 : करवा चौथ के दिन पत्नी को भूलकर भी ना दे यह गिफ्ट हो सकता है अशुभ

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0

photo credit - Aaj Tak

Karwa Chauth 2021
: करवा चौथ का व्रत सभी सुहागिनों के लिए बेहद ही खास होता है । इस व्रत को करने के लिए सुहागिन महिलाएं कई दिन पहले से तैयारियों में जुट जाती । पति पत्नी के प्रेम और त्याग के रूप में जाना जाता है यह व्रत। करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी आयु के लिए भगवान शंकर एवं पार्वती से दुआ करती हैं । वही पति पत्नी के इस प्यार को देखते हुए उन्हें कुछ ना कुछ गिफ्ट देने का प्रयास करते हैं एवं व्रत पूर्ण होने एवं चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद पति अपनी पत्नी को अपने हाथों से जल पिलाकर यह व्रत को पूर्ण करता है। पति भी कई दिन पहले से ही पत्नी को प्यारा सा गिफ्ट देने की तैयारी में जुट जाता है। अगर आप भी अपनी पत्नी को प्यारा सा गिफ्ट देने के लिए सोच रहे हैं तो थोड़ा सा समय निकाल कर इस आर्टिकल को जरूरत पढे इसके बाद करवा चौथ के पावन पर्व के दिन अपनी पत्नी को गिफ्ट दे ।


करवा चौथ के दिन पत्नी को क्या गिफ्ट नहीं करना चाहिए 

काले रंग के कपड़े : जैसे की ज्यादातर लोगों को मालूम ही है कि किसी भी शुभ कार्य या पूजा पाठ करते समय नारंगी, गुलाबी, पीले ,लाल रंग के ही कपड़े पहने जाते हैं। शुभ अवसर पर काले रंग के कपड़े पहनना आशुभ माना जाता है। शुभ काम में काले रंग के कपड़े शामिल कदापि नहीं करने चाहिए। अगर आप भी अपनी पत्नी को करवा चौथ के अवसर पर कोई साड़ी ,ड्रेस या अन्य गिफ्ट देना चाहते हैं। तो इस बात का ध्यान रखिए कि उन कपड़ों का रंग काला ना हो इस दिन काले रंग का गिफ्ट देना बहुत ही आशुभ माना गया। 

सिलाई बुनाई की चीजें गिफ्ट ना करें: जैसे कि आप सभी को मालूम ही है कि कई महिलाएं सिलाई बुनाई और कढ़ाई का शौक रखती हैं  ।ऐसे में अगर आप अपनी पत्नी को करवा चौथ का गिफ्ट दिलाने जा रहे हैं । तो सिलाई कढ़ाई और बुनाई की चीजों गिफ्ट के रूप में दिलाने से बचें करवा चौथ का व्रत बहुत ही सावधानी और नियम के साथ रखी जाने वाला व्रत है इस दिन पत्नी को कोई भी धारदार की उपहार में ना दें।

सफेद रंग से भी दूर रहें : काले रंग की तरह सफेद रंग भी करवा चौथ के मौके पर देना अशुभ माना जाता है । वैसे आम पूजा की बात करें तो सफेद रंग के वस्त्र पहने जाते हैं। लेकिन यह व्रत पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाने वाला व्रत है ऐसे में सफेद रंग के कपड़े वितरित करना और शुभ माना गया है । अतः करवा चौथ के दिन सफेद रंग की कोई भी चीज गिफ्ट करने से बचें यह आपके लिए अशुभ संकेत हो सकता।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)