Karwa Chauth 2021 : व्रती अपनी जन्मतिथि के मुताबिक करें कपड़ों का चयन, होगी हर मुराद पूरी

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0
Karwa Chauth 2021 : अखंड सौभाग्य का व्रत यानी करवा चौथ का व्रत इस वर्ष 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा । हमारे देश में सुहागिन महिलाएं यह व्रत अपने पति की लंबी उम्र एवं उनके जीवन की मंगल कामना के लिए रखती हैं। यह करवा चौथ का व्रत प्रत्येक वर्ष एक बार आता है। यह व्रत पति पत्नी के प्रेम व त्याग का प्रतीक माना गया है । करवा चौथ व्रत के दौरान सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखकर शुभ मुहूर्त में चंद्रमा के साथ-साथ शिव पार्वती गणेश और कार्तिकेय की पूजा-अर्चना करती हैं । और वामन पुराण मैं भरणी व्रत कथा का पाठ एवं श्रवण पूरे भक्ति भाव के साथ करती हैं।

proto credit : devbhumisambad.com

व्रती महिलाओं को अपनी श्रद्धा और आर्थिक स्थिति के अनुसार सोने, पीतल, चांदी अथवा मिट्टी का करवा भरना चाहिए । इसके बाद सौभाग्यवती महिलाओं को श्रंगार की सभी वस्तुओं को थाली में सजाकर पूजा स्थल पर रखना चाहिए। भक्ति भाव एवं विधि विधान के साथ पूजन करने के बाद चंद्रमा के दर्शन करके उन्हें जल का अर्थ देना होता है। जो व्रती महिलाएं पहली बार यह व्रत रख रही हैं उनके लिए यह बात बेहद जानना जरूरी है कि चंद्रमा का दर्शन चलनी की ओट से करने का विधि विधान है। विद्वान ज्योतिषियों के मतानुसार यदि व्रती महिलाएं अपनी जन्मतिथि के अनुसार कपड़ों का चयन करें एवं उन्हीं कपड़ों को धारण करें तो मान्यता है कि इससे मां बहुत जल्द प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा से व्रती महिलाओं की सभी मुरादें पूर्ण होती है ।

photo credit : Jagran


पूजा के समय जन्म तिथि के अनुसार वस्त्र धारण करें पूर्ण होगी आपकी सभी मनोकामनाएं


photo credit :Navbharat

धार्मिक मान्यता है कि जन्मतिथि के अनुसार वस्त्र धारण कर पूजन करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। अंक ज्योतिष के मुताबिक जिसका जन्म 1,10,19, या 28 तारीख को हुआ है उन्हें लाल गुलाबी या नारंगी रंग के कपड़ों का चयन करना चाहिए। जिन महिलाओं का जन्म 2,11,29 को हुआ है उन्हें चमकीला वस्त्र धारण करना अति उत्तम साबित होगा। जिन की जन्म तिथि 03,12,21,30 है उन महिलाओं को पीला यह सुनहरे रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए। 4,13,22,31 तारीख को जन्म लेने वाली महिलाओं को चमकीला रंग शुभ होता है। इसी प्रकार 5,14,23 को जन्म लेने वाली महिलाओं के लिए लाल सफेद मिश्रित, 7,16,25 के लिए मिश्रित रंग लाभदाई साबित होगा ।8,17,26 को जन्म देने वाली महिलाओं को ही मिला या भूरा रंग तथा9,18,27 तारीख को जन्म लेने वाली महिलाओं के लिए गुलाबी नारंगी एवं लाल रंग अत्यंत शुभ फलदायक होंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)