उरई : जैसारी कला में वयोश्री /एडिप् योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया , डॉक्टरो की टीम द्वारा तकरीबन 90 लोगों की जांच की गई

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0
उरई : जैसारी कला में वयोश्री /एडिप् योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया , डॉक्टरो की टीम द्वारा तकरीबन 90 लोगों की जांच की गई




 जालौन (उरई ) - प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते कल उरई तहसील के विकास खंड डाकोर के ग्राम जैसारी कला में पंचायत भवन पर जालौन - प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते कल उरई तहसील के विकास खंड के डाकोर के ग्राम जैसारी कला में पंचायत भवन पर वयोश्री /एडिप् योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । ग्राम प्रधान प्रितिनिधि वीरपाल सिंह से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य अभी पिछले माह सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संपूर्ण भारत में आर्थिक एवं शारीरिक रूप से कमजोर वर्ग के हित में बड़ी संख्या में योजनाएं शुरू की गई थी वयोश्री और एडिट योजना । इसके अंतर्गत रजिस्टर किये गए लोगों की डॉक्टरों की टीम के द्वारा जांच की गई एवं विकलांग एवं वरिष्ठ नागरिकों को डॉक्टरों की टीम के द्वारा सुझाए गए उपकरणों की सूची बनाए गयी ।  

*इस समीक्षा बैठक के दौरान 90 वरिष्ठ एवं विकलांग लोगों की जांच की गई एवं उन्हें संबंधित उपकरण देने के लिए सूची तैयार की गई*


समीक्षा बैठक के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी , विकलांग समाज कल्याण अधिकारी , DDO , Alimco मैनेजर डॉ हरीश कुमार, सचिव राणा इन्द्रजीत सिंह , BDO बृज किशोर कुशवाहा , vle शिवम कुशवाहा आमखेड़ा , ग्राम प्रधान रामदेवी, प्रधान प्रतिनिधि वीरपाल सिंह राजपूत एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहे । इस समीक्षा बैठक के दौरान वहां पर मौजूद डॉक्टरों की टीम के द्वारा तकरीबन 90 वृद्ध एवं विकलांग महिला एवं परुषों की जांच करके समीक्षा की गई। और उन्हें जरूरी उपकरण मुहैया कराने के लिए सूची तैयार की गई है। और आने वाले समय में वृद्ध एवं विकलांग लोगों को उक्त सूची के मुताबिक उपकरण दिए जाएंगे।

आपको यह यहां पर एक बात बताना बेहद जरूरी है इस समीक्षा बैठक का आयोजन डकोर ब्लॉक में किया गया था लेकिन किसी कारणवश लाभार्थी अपनी जांच करवाने के लिए डकोर पहुंचने में असमर्थ थे लाभार्थीओ की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वीरपाल सिंह राजपूत एवं शिवम कुशवाहा ने जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं डॉ हरीश कुमार से निवेदन करते हुए कहा कि यदि संभव हो तो इस समीक्षा का आयोजन जैसारी कलां गांव में पंचायत भवन पर किया जाए तो ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभार्थी इस योजना से लाभ ले सकेंगे Vle शिवम कुशवाहा की बात को डॉक्टर हरीश कुमार एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी ने गंभीरता से लिया और डाकोर में समीक्षा वैठक पूर्ण होने के पश्चात जैसारी कला में इस समीक्षा बैठक का आयोजन शाम के 5:00 बजे जैसारी कलां ग्राम में पंचायत भवन पर आयोजित किया गया और यह समीक्षा बैठक तकरीबन रात के 9:00 बजे तक आयोजित की गई। 


आपको बताते चलें कि उरई तहसील का एकमात्र ऐसा गांव है जहां प्रधान के अथाक प्रयासों के चलते महज 1 दिन में 253 vle शिवम कुशवाहा एवं भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा के द्वारा रजिस्ट्रेशन संभव हुए थे । और ताजा आंकड़ों पर रहे ध्यान दिया जाए तो यह आंकड़ा आज 300 से आगे निकल चुका है। यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है इन आंकड़ों को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस गांव के प्रधान का गांव के लोगों के प्रति क्या समर्पण रहा होगा और क्या मेहनत रही होगी । ग्राम प्रधान की कार्य शैली की स्थानीय लोगो के द्वारा काफी प्रशंशा की जा रही है ।



इस योजना से वरिष्ठ एवं विकलांग लोगों को क्या होगा लाभ जाने विस्तार



csc डिस्टिक मैनेजर सौरभ याज्ञिक VLE शिवम कुशवाहा से मिल रही जानकारी के मुताबिक सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संपूर्ण भारत में आर्थिक एवं शारीरिक रूप से कमजोर वर्ग के हित में बड़ी संख्या में योजनाएं शुरू की गई है। इस संदर्भ में 2 योजनाएं एडिप योजना 1983 दिव्यांगजनों की सहायता हेतु निशुल्क कृत्रिम अंग एवं अन्य 70 प्रकार की अलग-अलग सहायक उपकरण के वितरण हेतु राष्ट्रीय वयोश्री योजना, 2016-बीपीएल श्रेणी के देश के वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था से संबंधित किसी भी प्रकार की दिव्यांगता/शारीरिक रूप से कमजोर वरिष्ठ नागरिकों को नित्य जीवन सहायक 26 प्रकार के उपकरण निःशुल्क प्रदान करने हेतु हैं । 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)