दिल में पढ़ाई करने की इच्छा थी नौकरी करने का भी मन थावीडियो की शुरुआत करते ही मशहूर डांसर सपना चौधरी कहती है । अब तक की जिंदगी में बहुत कुछ सुना है बहुत कुछ देखा है जिंदगी के सफर ने अब तक हर रंग दिखाए हैं । आगे बात करती हो उन्होंने बताया कि बचपन में मेरा भी मन करता था कि मैं स्कूल जाऊं और पढ़़ लिखकर इज्जत के साथ बढ़िया नौकरी करु और जीवन यापन करु । लेकिन जब मैंं छोटी थी तब पिताजी बीमार हो गए और बीमारी के चलते उनका देहांत हो गया । पिताजी की मौत के बाद घर में कोई कमाने वाला नहीं था मेरी मां और मेरे भाई को जीवन यापन करने के लिए पैसों की सख्त जरूरत थी और मुझेेेे इस लाइन मेंं जाने से थोड़ा बहुत पैसा मिल जाता था जिससे हमारे घर का गुजारा होता था ।
समाज ने कहा नाचने वाली है
सपना इस वीडियो में बात करते-करते भावुक हो जाती हैं और बताती हैं कि जब स्टेज पर डांस किया करती हैं तो लोग उन्हें कई तरह के गंदे - गंदे कमेंट करते थे ताने मारते थे । उन्होंने बताया कि लोग हैं नाचने वाली ,ढूंगे मटका ने वाली तक कहने से नहीं चूकते थे । इसके बाद वह बोली लेकिन मेरे नाचने से मेरा परिवार चलता था मेरी मां मेरी बहन और भाई की जिंदगी चलती थी इसलिए लोगों के इन तीखे शब्दों का मुझ पर कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता था मुझे कोई गम नहीं है।
फैंस को कहा शुक्रिया
इतना ही नहीं वीडियो के आखिरी में अपनी दर्द भरी कहानी सुनाते हुए सपना ने इस वीडियो में अपने फैंस के लिए शुक्रिया भी अदा किया उन्होंने कहा कि 13 साल का यह सफर बहुत ही यादगार रहा वह अपने फैन्स से मिले प्यार के आगे सारे दुख भूल जाती हैं ।
![]() |
| फोटो क्रेडिट -Zeenews.india.com |
14 साल की उम्र में स्टेज पर डांस करने के लिए हुई मजबूर
वीडियो में सपना चौधरी ने स्पष्ट किया कि सन 2008 में उनके पिता की मौत के बाद उन्हें इस लाइन में आकर डांस शुरू करना पड़ा था । पिता की अचानक मौत के बाद जिंदगी ही पलट गई थी घर में कोई कमाने वाला पुरुष नहीं था जिसके बाद साल 2009 में जब मैं 14 साल की थी तो अलग दुनिया में आ गई बहुत कुछ देखा बहुत कुछ समझा इस 13 साल के सफर में।
देर रात सफर करना और लोगों के गंदे कमेंट
इसके आगे सपना चौधरी कहती हैं कि रात 2:02 बजे जब बस या ऑटो में शो खत्म करने के बाद सफर किया करती थी तो उन्हें देखकर लोग गंदे गंदे कमेंट कर करते थे बहुत सी बातें हैं । इस दिल में जो बहुत सालों से दबाए बैठी हूं , सपना ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि कोई भी हो, जिंदगी में कभी हार मत मानना।
लोगों को सफलता के बाद एक्टरों का स्टारडम तो दिख जाता है लेकिन उन्होंने यहां तक सफर तय करने के लिए क्या कुछ खोया है। क्या कुछ सहा है यह कोई नहीं जानता वह कहते हैं ना मुसीबत में कोई साथ नहीं होता जो मिल जाए सफलता तो दूर दूर के रिश्ते बोल पड़ते हैं ठीक है ऐसा ही कुछ हुआ है मशहूर अभिनेत्री सपना चौधरी के साथ।


आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे