अवैध संबंधों के शक में पत्नी की धारदार हथियार से की निर्मम हत्या

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0
जालौन - मिल रही जानकारी के मुताबिक जालौन जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र मैं दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है । जहां अवैध संबंधों के शक में एक युवक ने अपनी ही पत्नी की सोमवार सुबह के वक्त धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी इस घटनाक्रम के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद हत्या के आरोपी ने स्वयं पुलिस के सामने जाकर सरेंडर किया है। इसके सरेंडर करने के बाद पुलिस ने आरोपी से समग्र जानकारी ली और आरोपी के बयान के मुताबिक जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। साथ ही समग्र मामले की छानबीन शुरू कर दी है ।

जालौन समाचार
फोटो क्रेडिट -navbharattimes


समग्र मामला रामपुरा थाना छेत्र का बताया जा रहा है यहाँ के रहने वाले शिवराज पाल पुत्र मोहर सिंह पाल आए दिन अपनी पत्नी गीता से विवाद होता रहता था। वारदात के 1 दिन पहले आने की रविवार की रात शिवराज पर एक शादी समारोह में शिरकत करने के लिए गया हुआ था शादी समारोह से शिरकत करने के बाद वह वापस सोमवार की सुबह तकरीबन 4:00 बजे के आसपास घर लौटा और उसने दरवाजा खटखटाया लेकिन बड़ी देर के बाद पत्नी गीता के द्वारा दरवाजा खोला गया। दरवाजा खोलने में हुई देरी की वजह से शिवराज को पत्नी पर शक हुआ जिसको लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया विवाद इतना बढ़ा कि शिवराज ने अपनी पत्नी के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौका ए वारदात पर बैठा रहा

पूरे घटनाक्रम को अंजाम देने के बाद आरोपी शिवराज बड़ी देर तक सबके पास ही बैठा रहा और सुबह होने पर वह थाने में सरेंडर करने जा पहुंचा जहां उसने पूरे घटना की विस्तृत जानकारी पुलिस को प्रदान कि। आरोपी के बयान को मद्देनजर रखते हुए रामपुरा थाना प्रभारी जेपी पाल ने तत्काल उसे हिरासत में ले लिया । साथ ही घटनास्थल पर टीम के साथ मौके पर जा पहुंचे , जहां गीता के सब को लहूलुहान देख मामले की जांच करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक ने क्या कहा


इस समग्र मामले में रामपुरा थाना प्रभारी जेपी पाल का कहना है कि आरोपी अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों को लेकर शक करता था और सोमवार की सुबह भी यही हुआ जिस कारण उसने आवेश में आकर धारदार हथियार से अपनी पत्नी पर हमला बोला और उसकी हत्या कर दी फिलहाल अभी आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है तहरीर मिलने के बाद ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)