जनपद जालौन में आज कितने पॉजिटिव मामले आए सामने जानिए...

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0

जालौन - मिल रही जानकारी के मुताबिक जनपद आज दिनांक 14.05.2021 को कोरोना के 72 नये केस सामने आये है। अब तक जनपद में कुल 393121 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये जिसमें से 10980 व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाये गये है, जिनमें से 162 व्यक्ति मृत एवं 9469 व्यक्ति ठीक हो गये है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 1349 है। 

कितने बेड रिक्त है ?

जनपद के सभी एल-1 अस्पतालों में कुल 240 बेड अभी रिक्त है। अतः जनपद के सभी कोविड पाॅजिटव मरीज जो होम आईसोलेन में है। यदि किसी मरीज का आक्सीजन लेवल 94 से कम होता है और वह अस्पताल में भर्ती होना चाहते है, तो वह कन्ट्रोल के दूरभाष संख्या 05162-252516, 252313, 253357, 257090, 250039 के माध्यम से एल-1 अस्पताल में भर्ती हो सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)