जालौन - बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार के दिन वीकेंड कर्फ्यू लगाने की घोषणा की थी और इसे सख्ती के साथ लागू कराने के लिए सभी जिलो के संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए हैं। इस आदेश के तहत रविवार को कोरोना कर्फ्यू के दौरान नगर में दवाइयों और दूध की दुकानों के अलावा अन्य सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद करने के आदेश दिए गए थे । इस कोरोना कर्फ्यू लगाने का प्रशासन का उद्देश्य इस प्रकार है कि इस दिन बाजारों को गलियों को पूरी तरह से साफ सफाई करके सैनिटाइजर का छिड़काव करना है जिससे कि बढ़ते हुए कोविड-19 के मामलों पर काबू पाया जा सके।
![]() |
| फोटो क्रेडिट - circle |
लेकिन इस वीकेंड कर्फ्यू के चलते फल सब्जी मंडिया एवं अन्य बाजार बंद होने से लोग परेशान होते हुए देखने को मिले। रविवार को कोरोना कर्फ्यू के चलते नगर में प्रशासन की सख्ती के चलते पूरा बाजार बंद रहा एवं बाजार में सन्नाटा पसरा था। सुबह के वक्त कुछ चाय नाश्ता एवं पान ,फल ,सब्जियां एवं रेडी वालों ने अपनी दुकान लगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने सभी दुकानों को बंद करवा दिया । प्रशासन की स्थिति के चलते सब्जी एवं फल विक्रेता दुकानदारों में रोष देखने को मिला। हालांकि कुछ रेहड़ी पटरी वालों ने गलियों में जाकर फल एवं सब्जियां भेजें उन्होंने भी इस मौके का भरपूर फायदा उठाया मनमाने दाम ग्राहकों से वसूले । फल एवं सब्जियों की दुकान बंद होने से नगर के लोगों में रोष देखने को मिला। स्थानीय लोगों से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि पिछली बार जब सरकार ने लोक डाउन की घोषणा की थी तब फल एवं सब्जी की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई थी । जिससे बाजार में सब्जी एवं फल के दाम नहीं बढ़े थे । लेकिन इस बार फल एवं सब्जी की दुकान ना खुलने से इनके दामों में काफी बढ़ोतरी हुई है । और लोगों को मजबूरन महंगे दामों पर फल एवं सब्जियां खरीदनी पड़ रही हैं । वीकेंड लॉकडाउन के दौरान व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा एवं लगातार गस्त करता हुआ नजर आया ।


आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे