आबकारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार श्रीवास ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर हुआ है अपनी टीम के साथ भ्रमण कर रहे थे तभी जालौन देव नगर चौराहे पर उन्हें सूचना मिली की नहर कोठी के पास खंडहर में अवैध शराब की पैकिंग की जा रही है सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया संदिग्ध जगह पर जा पहुंचा और वहां से चार लोगों को धर दबोचा । अवैध शराब बनाने वाले 4 व्यक्तियों के पास 5 किलो यूरिया खाद ,110 लीटर अपमिश्रित शराब, 270 फाइटर रेपर, 94 बेब रेपट 1145, खाली ढक्कन 1480 खाली सी सी 435 बरामद की गई।
पकड़े गए व्यक्ति
पकड़े गए आरोपियों का नाम जूली चंद्र ग्राम थाना करोर रामबाई नगर , अवनीश कुमार ग्राम उरगांव , रामकुमार, मनीष कुमार ,कुलदीप थाना लनपुरा हमीरपुर बताया जा रहा है । पुलिस ने चारों आरोपियों को पकड़ कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू की।


आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे