जालौन - मिल रही प्राप्त जानकारी के मुताबिक जालौन के ग्राम पंचायत लहचूरा में एक प्रधान पद के प्रत्यासी के सदस्य की कोरोना जांच पॉजिटिव आई है । कोविड-19 जांच पॉजिटिव आने के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। क्योंकि दहशत की वजह यह है कि संबंधित व्यक्ति के परिवार के सदस्य की जांच पॉजिटिव आने के बाद भी संबंधित व्यक्ति घर-घर जाकर प्रधान पद के लिए लोगो से वोट की अपील कर रहे हैं। इस वजह से ग्रामीण वासियों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि यदि प्रशासन द्वारा संबंधित व्यक्ति को गांव में घर-घर जाकर लोगों से मिलने से नहीं रोका गया तो मरीजों की संख्या में बहुत ही ज्यादा हो सकता है। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि संबंधित परिवार की एवं उस परिवार के संपर्क में आए सभी लोगों की कोविड-19 जांच कराई जाए जिससे कि कोविड-19 महामारी से लोगों को बचाया जा सके अब देखना यह है कि लोगों की मांग के चलते प्रशासन अब इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।प्रशासन जनमानस की जिंदगी को अहमियत देगा या फिर प्रधान पद के प्रत्याशी को चुनाव को ज्यादा महत्व दे रहा है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे