ग्रामीण क्षेत्र मे भी कोरोना ने दी दस्तक : लोगों के अंदर जागरूकता का अभाव

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0

फोटो क्रेडिट -अमर उजाला 

जालौन। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जालौन कोंच से रोड पर स्थित ग्राम खनुवा मे कोरोना संक्रमित मरीज पाये जाने से गांव मे अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है । धीरे-धीरे कोविड-19 नामक वायरस अब ग्रामीण इलाकों में भी अपने पैर पसारने लगा है ।।ग्रामीण क्षेत्र के सात संक्रमित पाये जाने से मचा हडकंप।कोरोना का कहर अब ग्रामीण क्षेत्रो मे भी शुरु हो गया। अक्सर देखा गया है कि गांव के लोग कोरोना की गाइडलाइन का पालन न कर उसका लगातार उल्घंन करते रहते थे।और कोरोना का मजाक उडाते रहते थे। इसी लापरवाही के चलते अब उनकी भी नीद हराम होने लगी है लगातार गांव कोरोना के मरीज निकल रहे।गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम खनुवा मे 01,उदोतपुरा मे02,रनुवा मे 01,भदवां मे0,लौना01कोरोना के मरीज पाये गये।खनुवा मे कोरोना मरीज पाए जाने से गांव मे हडकंप मच गया।उक्त पांजीटिव व्यक्ति के घर पर परचून की दुकान होने से गांव के अधिकांश लोग घरेलू चीज वस्तुएं लेने आते हे।इससे गांव मे संक्रमण फैलने का और भी अधिक खतरा है। प्रशासन के द्वारा लगातार लोगों से अपील की जाती है कि लापरवाही ना बरतें और सोशल डिस्टेंस का पालन करते रहे लेकिन लोग प्रशासन की गाइडलाइंस का अधिकतर पालन नहीं करते इसलिए आब कोरोनावायरस ग्रामीण क्षेत्र में भी अपनी दस्तक दे रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)