कोंच के ग्राम सदुपुरा में गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग : ट्रैक्टर भी जलकर हुआ खाक

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0
जालौन - प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला जालौन जिले की कौन सी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सदुपुरा का है। कोंच तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सदुपुरा में आज आग फिर से अपना रौद्र रूप दिखाया । ग्राम सभा के निवासी योगेंद्र सिंह जो कि अपनी 50 बीघा भूमि पर गेहूं की फसल उगाई थी उस 50 बीधा भूमि की फसल से उन्होंने तकरीबन 42 बीघा गेहूं की फसल हार्वेस्टर से कटवा कर सुरक्षित घर पर पहुंचा दी ,तत्पश्चात शेष बची आठ बीधा गेहूं की फसल को उन्होंने जानवरों को भूसा खिलाने के उद्देश्य से थ्रेशिंग से कटवाने का निर्णय लिया । शुक्रवार यानी आज 16 तारीख को जब हुआ है ट्रैक्टर लेकर अपने खेत पहुंचे तो वहां पर अज्ञात कारणों के चलते खेत में आग लग गई। खेत में लगी हुई आपको देखकर ट्रैक्टर चालक के मन में एक विचार आया कि क्यों ना आग अभी भी कम है , इसलिए टैक्टर इस पर चला कर आग को बुझा दिया जाए।



इसी सोच के साथ ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर जल रही है फसल के बीच ट्रैक्टर लेकर जा पहुंचा और तब तक भाग अपना भयानक रूप ले चुकी थी इसके चलते ट्रैक्टर आग की तेज लपटों के बीच घिर गया आग बेकाबू देखते हुए ट्रैक्टर चालक सूझबूझ दिखाते हुए अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला और देखते ही देखते ट्रैक्टर जलकर खाक हो गया ।


वहीं दूसरी आग का वाकिया ग्राम सदुपुरा के किसान कृपानाथ के साथ जिसमें कृपानाथ की 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियों में पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आग को बढ़ने से रोका ।
 

इस अग्निकांड में पीड़ित का तकरीबन 600000 से अधिक का नुकसान हुआ है। अब देखना यह है कि 1 सप्ताह के अंदर कौंच तहसील के 2 गांव में बिजली विभाग के ढुलमुल रवैए के चलते अग्नि कांड हुआ है। क्या बिजली विभाग अपनी इन गलतियों से कोई सीख मिलेगा या नहीं क्या अभी और भी अग्नि कांड दिखाएगा। फिलहाल है तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)